एनआईए ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के 10 आरोपियों के बारे में सूचना देने को कहा

ADVERTISEMENT

एनआईए ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के 10 आरोपियों के बारे में सूचना देने क...
File Photo
social share
google news

NIA Updates: एनआईए ने मार्च में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले में शामिल 10 आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं। लोगों से इनके बारे में सूचना देने को कहा है। 

इस संबंध में जारी दो नोटिस में प्रत्येक में दो आरोपियों की तस्वीरें हैं, वहीं तीसरे नोटिस में मामले के अन्य छह आरोपियों की तस्वीरें हैं। 

एनआईए के मुताबिक, 18 और 19 मार्च की दरमियानी रात में सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद मामला दर्ज किया गया था। कुछ खालिस्तानी समर्थक कथित तौर पर वाणिज्य दूतावास में घुस गए थे और उसे आग के हवाले करने की कोशिश की थी।

ADVERTISEMENT

उसी दिन खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लगाए और खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे। इतना ही नहीं इमारत को क्षतिग्रस्त किया था और अधिकारियों पर हमला किया था।

एनआईए ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की थी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜