हनीमून मनाने कब्रिस्तान पहुंचे पति पत्नी, मिलकर बना दी 15 लोगों की 'समाधि'!
हनीमून (Honeymoon) के लिए कपल गया क़ब्रिस्तान, कोरोना (Corona) से मरे 15 मरीजों का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया, पढ़े क्राइम न्यूज़ इन हिंदी crime news Hindi and more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
शादी और हनीमून किसी भी कपल के लिए बहुत अहम होता है, हनीमून की तैयारी तो कपल शादी के पहले से ही करने लगते हैं। कोई पहाड़ों पर जाता है, तो कोई समंदर के किनारे। लेकिन अगर कोई कपल शादी के बाद फौरन बाद हनीमून की जगह कब्रिस्तान पहुंच जाए तो? सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक कपल की चर्चा तेज़ है, जो शादी के तुरंत बाद कब्रिस्तान पहुंच गया। और वहां दोनों ने मिलकर एक दो नहीं 15 लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया।
मामला दरअसल ये है कि 34 साल के मुहम्मद रिज़वान उस्मान और उसकी बीवी 26 साल की नूर अफिफा हबीब ने 13 दिसंबर को शादी की थी, लेकिन पति-पत्नी ने शादी के बाद हनीमून पर जाने की जगह कोविड वारियर बनने का फैसला किया। उन्होंने शादी के बाद पहले हफ्ते तक कोरोना से मरे मरीजों का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया, हनीमून की जगह कब्रिस्तान में शादी के बाद पहला हफ्ता बिताने के इस फैसले की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।
नया-नवेला दूल्हा उस्मान टीम कांगकुल की का मेंबर है, जो कोविड 19 के मरीज और उसके मौत के बाद मुफ्त में उनका क्रियाक्रम करते हैं, उस्मान ने बताया कि शादी के अगले दिन ही उसे टीम से कॉल आया कि कोरोना मरीज की मौत के बाद उसकी डेड बॉडी को दफ़नाने जाना है। उसने ये बात अपनी पत्नी को बताई, जिसके बाद वो भी उसके साथ चलने को तैयार हो गई, कपल तुरंत कब्रिस्तान गए, जहां उन्होंने कोरोना से मौत के बाद मरीजों का अंतिम संस्कार किया।
ADVERTISEMENT
कपल ने सुल्तान अब्दुल हलीम अस्पताल में रखी लाशों का अंतिम संस्कार किया, इस दौरान दूसरे लोगों ने भी उनकी मदद की, जिस टीम का उस्मान हिस्सा है, उसमें कई ऐसे लोग मेंबर हैं जो समाज सेवा के लिए इससे जुड़े हैं। ये लोग वैसे तो दूसरे जगह पर काम करते हैं लेकिन समाज सेवा के लिए वो इस टीम की मदद करते हैं। वहीं कपल ने बताया कि अभी उनका इस टीम के लिए काम करने का सिलसिला थमने वाला नहीं है, शादी के बाद से अभी तक कपल ने 15 लाशों का अंतिम संस्कार कर दिया है।
ADVERTISEMENT