यूक्रेन पर रूसी हमले के सबसे ताज़ा वीडियो! जो तबाही की अलग कहानी बयां कर रहे हैं

ADVERTISEMENT

यूक्रेन पर रूसी हमले के सबसे ताज़ा वीडियो! जो तबाही की अलग कहानी बयां कर रहे हैं
social share
google news

यूक्रेन पर रूसी हमले को एक हफ्ते से ज़्यादा का वक्त हो गया है, रूसी आर्मी यूक्रेन के शहरों में घुस गई है और लगातार हमले कर रही है। जिससे यूक्रेनियन लोग परेशान हैं, नीचे दिखाया गया वीडियो लियाना कोपरनक ने पोस्ट किया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे परेशान यूक्रेनियन लोगों ने रूसी गाड़ी पर धावा बोल दिया। हालांकि रूसी सेना की ये गाड़ी उन्हें ढकेलती हुई आगे निकल गई।

यूक्रेन के ओलविया पोर्ट पर पहुंच रहे एक कार्गो शिप पर रूसी नेवी ने हमला कर दिया, इस हमले में शिप को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि इस कार्गो शिप पर बांग्लादेश का झंडा लगा हुआ था।

यूक्रेनियन सेना ने रूसी सेना का E95M UAV मार गिराया है, रूसी सेना इस तरह के ड्रोन अपने एयर डिफेंस सिस्टम को टेस्ट करने के लिए इस्तेमाल करती है।

ADVERTISEMENT

यूक्रेन के खेरसन ओब्लास्ट में तबाह की गई रूसी सेना की बख्तरबंद गाड़ी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜