'नीट' पेप्सी पीकर आए दूल्हे का वरमाला स्टेज पर हुआ थप्पड़ों से स्वागत, साली ने कर दी जमकर आवभगत

ADVERTISEMENT

'नीट' पेप्सी पीकर आए दूल्हे का वरमाला स्टेज पर हुआ थप्पड़ों से स्वागत, साली ने कर दी जमकर आवभगत
वरमाला के स्टेज पर थप्पड़ों से दूल्हे का स्वागत
social share
google news

Drunk Groom Slapped: अगर आपसे पूछा जाए कि वरमाला या जयमाला के समय क्या होता है, तो हो सकता है कि ये सवाल सुनकर आपको अटपटा लगे, और इस बात का ख्याल करने लगें कि ये क्या बेहुदा सा सवाल है। अरे जयमाला या वरमाला के समय दूल्हे को वरमाला पहनाई जाती है और कुछ लोग आरती भी उतारते हैं और उसका स्वागत सत्कार करते हैं, गौर से निहारते हैं उसके बाद उसके साथ मिलकर तस्वीरें खिंचवाते हैं...। 

दुल्हन शर्म से लाल हो गई

लेकिन क्या कभी वरमाला के स्टेज पर दूल्हे को थप्पड़ खाते देखा है, और बगल में खड़ी दुल्हन शर्म से पानी पानी हो रही हो...और मजे की बात ये ही ये थप्पड़ उसे कोई और महिला मार रही है, वो भी मजाक में नहीं बल्कि पूरे भरपूर गुस्से में।  अगर नहीं देखा तो यहां देख लीजिए...क्योंकि इस समय सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है...और अब तक उसे कई लाख लोग देख भी चुके हैं। 

नशे में दूल्हे की हरकत

इस वीडियो में स्टेज पर एक दूल्हा और दुल्हन खड़े नज़र आ रहे हैं...गौर से देखने पर पता चलता है कि शायद दूल्हा जरूरत से ज़्यादा नशे में है, इसीलिए वो झूम सा रहा है। लेकिन जैसे ही आप इस तस्वीर पर गौर करने लगते हैं अचानक एक थप्पड़ दूल्हे के गाल पर रसीद करती एक महिला दिखाई पड़ने लगती है। और वो एक नहीं बल्कि कई थप्पड़ों से दूल्हे का नशा उतारती है। और वहीं बगल में खड़ी दूल्हे की नई दुल्हन एक बार हिम्मत करके उस महिला को रोकने की कोशिश भी करती है। लेकिन वो महिला तब भी नहीं रुकती और एक और जोरदार झन्नाटेदार थप्पड़ जमा देती है और वो भी दूल्हे का सिर झुकाकर । इसके बाद दुल्हन कुछ कहती है तो वो नशे में झूमता दूल्हा उस महिला के गले में पड़ा जयमाल वापस उतार लेता है और उससे हाथ जोड़कर माफी मांगता नज़र आता है। 

ADVERTISEMENT

वीडियो का अता पता नहीं

अब ये जयमाल क्यों वो उतारती है और क्यों उसे वापस कर देती है ये वीडियो कहां का है कब का है और कितना पुराना है, इसका तो कुछ पता नहीं, लेकिन ये सब कुछ देखने से यही लगता है कि है तो रीयल। और पूरी सिचुएशन को देखकर यही अंदाजा लगाया जाता है कि मुमकिन है कि नशे में झूमते इस दूल्हे ने जयमाला के समय दुल्हन के बजाए उसके आस पास मौजूद किसी दूसरी लड़की या महिला को जयमाला पहना दी और उसके बाद ही ये सारा बवाल हुआ जिसे किसी ने कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के बारे में थोड़ी खोजबीन की तो इतना पता जरूर लग गया कि ये बिहार की घटना है और दूल्हे का थप्पड़ों से स्वागत करते हुए नशा उतारने वाली और कोई नहीं उसी दूल्हे की साली है, जिसके गले में दूल्हे ने गलती से वरमाला डाल दी थी।

थप्पड़ों से उतरा नशा

इस वीडियो का सबसे दिलचस्प हिस्सा वो है जब थप्पड़ खाने के बाद दूल्हा सिर को झटकते हुए अपना नशा उतरने का इशारा देता है। यानी उसे तब समझ में आता है कि कोई उसकी थप्पड़ों से आवभगत कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर ऐसा भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि उस दूल्हे को उसके दोस्तों ने पेप्सी पीने को दी थी और उसे पीने के बाद ही उसकी ये हालत हुई। जाहिर है कि पेप्सी नीट तो नहीं रहेगी होगी, कुछ तो उसमें ऐसी मिलावट थी जिसने दूल्हे की तबीयत, हालत और इज्जत सब खराब कर दी। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜