नाले में मिला नवजात, बिल्ली 'मौसी' ने बचाई जान!

ADVERTISEMENT

नाले में मिला नवजात, बिल्ली 'मौसी' ने बचाई जान!
social share
google news

मुंबई (Mumbai) में एक नवजात (Newborn Baby) को बचाने की अनोखी घटना सामने आई है, यहां के पंतनगर इलाके में एक नवजात नाले में बह रहा था। उसे पहले बिल्लियों (Cats) ने देखा और अपनी आवाज से आसपास के लोगों को अलर्ट किया, इसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मौके पर पहुंचकर नवजात को नाले से निकाला और अस्‍पताल ले जाकर उसकी जान बचाई।

मुंबई पुलिस ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है, इसमें कहा गया है कि नवजात कपड़े में लिपटा था। उसे देखकर बिल्लियों ने आवाजें निकालनी शुरू कर दीं, इसके बाद लोगों का ध्‍यान नवजात की तरफ गया। लोगों ने उसे देखते ही पुलिस को सूचना दी, पुलिस की निर्भया स्‍क्‍वाड को तुरंत मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने बच्‍चे को नाले से बाहर निकाला और उसे राजावाड़ी अस्‍पताल ले जाया गया।

अस्पताल में नवजात बच्चे का इलाज किया जा रहा है, हालांकि अब नवजात खतरे से बाहर है और ठीक हो रहा है। पुलिस ने ट्वीट में नवजात की फोटो भी साझा की है। हालांकि अभी तक बच्‍चे के मां-बाप या उन लोगों की पहचान नहीं हो पाई है, जिन्‍होंने उसे नाले में छोड़ा था. इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜