सगी बहनों की ऐसी दुश्मनी कभी नहीं देखी होगी

ADVERTISEMENT

सगी बहनों की ऐसी दुश्मनी कभी नहीं देखी होगी
social share
google news

भाई भाई का दुश्मन हो सकता है लेकिन बहनों के बीच प्यार कभी खत्म नहीं होता. लेकिन आज हम आपको क्राइम तक पर एक ऐसी स्टोरी बताएंगे जिसमें एक बहन अपनी ही छोटी बहन की दुश्मन बन बैठी और उस दुश्मनी में उसने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया.

दिल दहला देने वाला मामला यूपी के बाराबंकी का है. यहां के रहने वाले कुल्लू रावत पेशे से मजदूर हैं मजदूरी के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहते हैं बड़ी बेटी किरण की शादी उन्होंने कर दी थी लेकिन कुछ दिन बाद ही वो मायके में आकर रहने लगी.घर में उसकी छोटी बहन गैयत्री भी रहती थी जिसकी उम्र 12 साल थी.

बुधवार यानी कि 22 सितंबर को गायत्री लापता हो गई.जिसके बाद उसके भाई ने खोजना शुरू किया, लेकिन गायत्री का कुछ पता नहीं चल रहा था. थक हारकर वो वापस घर आ गया 2 दिन बाद यानी की शुक्रवार 24 सितंबर को घर से कुछ बदबू आई, जिसके बाद उसे किरण पर शक हुआ तो उसने किरण से कड़ाई से पूछताछ की.

ADVERTISEMENT

तो किरण बताया कि बुधवार रात को गायत्री के साथ उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद उसने सिलबट्टे से हमला कर उसे घायल कर दिया फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद घर के भीतर कमरे की जमीन खोदकर शव को बोरे में भरकर दफना दिया.

.

ADVERTISEMENT

बहन के मुंह से यह सारी बातें सुनकर भाई के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने फौरन पुलिस को इस बात की जानकारी दी .जिसके बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और जमीन खोदकर शव को बाहर निकाला. पुलिस इन सारी कार्रवाई को अंजाम दे ही रही थी कि बीच में मौका देखकर आरोपी बहन फरार हो गई.

ADVERTISEMENT

इस मामले पर जानकारी देते हुए देते हुए SPअवधेश सिंह ने बताया कि बड़ी बहन ने 12 वर्षीय छोटी बहन की हत्या कर शव को घर में दफना दिया था पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जल्द ही आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜