कसोल में होटल के मालिक ने नेपाली लड़की के साथ की ये हरकत, वीडियो हो गया वायरल

ADVERTISEMENT

कसोल में होटल के मालिक ने नेपाली लड़की के साथ की ये हरकत, वीडियो हो गया वायरल
कुल्लू में एक नेपाली लड़ीक के साथ एक होटल मालिक और उसके गुंडों ने मारपीट की
social share
google news

Nepali Girl Beaten in Kasol: हिमाचल के कुल्लू से एक बेहद सनसनीखेज वाकया सामने आया है। इस वाकये के सामने आने के बाद अब कहा जाने लगा है कि जिस प्रदेश में लड़कियां खुद को सबसे ज़्यादा सुरक्षित कह सकती थीं वहां भी अब लड़कियों के लिए हालात ठीक नहीं रहे। दरअसल कुल्लू के कसोल में एक नेपाली लड़की और मीडिया के लोगों के साथ एक होटल मालिक ने मार पिटाई की। और इस पूरे वाकये का वीडियो इस वक़्त सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। 

इस वाकये का सबसे हैरतअंगेज पहलू ये रहा कि पुलिस ने भी इस मामले में आरोपी होटल के मालिक का ही साथ दिया। जबकि कुल्लू प्रेस क्लब और नॉर्थ इंडिया परत्रकार संघ की तरफ से इस पूरे वाकये पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई गई है।

सरेआम कर दी पिटाई

दरअसल कुल्लू के कसोल में एक नेपाली लड़की की सरेआम पिटाई कर दी गई। उस नेपाली लड़की को होटल के मालिक ने अपने गुंडों के साथ मिलकर पीटा। इसीबीच जब वहां मौके पर पहुँचे कुछ मीडिया वालों ने लड़की को बचाने की कोशिश की तो होटल मालिक और उसके गुंडों ने मीडिया वालों के साथ भी बदसलूकी की। 

ADVERTISEMENT

होटल मालिक और उसके बेटे के खिलाफ शिकायत

इस पर होटल हिमालियन विलेज के मालिक और उनके बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। ये वारदात शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। पीड़ित लड़की का आरोप है कि इस इलाके में होटल के मालिक का इस कदर प्रभाव है कि पुलिस भी उनका पक्ष लेती है। 

लापता दोस्त का पता लगाने निकली थी लड़की

पीड़ित लड़की का कहना है कि वो अपनी सहेली के साथ रह रही थी। पिछले दो हफ्ते से उसकी दोस्त लापता है। उसे आखिरी बार होटल के स्टाफ के साथ देखा गया था। लिहाजा वो अपनी दोस्त का पता लगाने जब होटल पहुँची तो वहां का मालिक और उसका बेटा उस लड़की को पहले भगाने लगा और बाद में उसके साथ मार पिटाई पर उतारू हो गया। 

ADVERTISEMENT

होटल स्टाफ की बदसलूकी

चश्मदीदों के मुताबिक होटल का मालिक और उसके बेटे के साथ साथ होटल स्टाफ ने लड़की को बीच सड़क पर घसीट घसीट कर मारा। और वहां से भाग जाने की हिदायद दे दी। कहा जा रहा है कि होटल के मालिक ने उन तमाम लोगों को भी धमकाया जो उस लड़की की मदद करने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। तभी दो पत्रकार लड़कों ने उस लड़की को बचाने की कोशिश की, तो होटल मालिक और उसके गुंडों ने उन दोनों के साथ भी बदसलूकी की और उनके साथ भी हाथापायी की, लेकिन अपनी वीडियो वायरल होने से बचने की गरज से वो लोग पत्रकारों को धमकाते हुए वहां से भाग खड़े हुए। 

ADVERTISEMENT

लापता लड़की को लेकर उठे सवाल

लेकिन इसी के साथ ही ये सवाल उठता है कि जिस नेपाल लड़की के साथ होटल के मालिक ने इतना बुरा सलूक किया असल में उसकी सहेली गई तो कहां गई। क्या वो किसी हादसे का शिकार हो गई या वो इस लड़की को इसके हाल पर छोड़कर कहीं भाग गई। या फिर वो किसी वारदात का निशाना बन गई। ऐसे कई सवाल इस लड़की के सामने आने पर उठ खड़े हुए हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜