Viral Video: हादसे से पहले का आखिरी वीडियो वायरल, प्लेन उठा और आग का गोला बन गया

ADVERTISEMENT

Viral Video: हादसे से पहले का आखिरी वीडियो वायरल, प्लेन उठा और आग का गोला बन गया
social share
google news

Plane Crash Video: नेपाल (Nepal) के पोखरा (Pokhara) में हुए विमान हादसे (Plane Crash) का एक वीडियो (Viral Video) इस वक़्त सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल बताया जा रहा है। उस वीडियो में पीली टीशर्ट में नजर आ रहे युवक का नाम है सोनू जायसवाल। जिस वक्त येति एयरलाइन्स का विमान आसमान में था सोनू अपने विमान सफर को फेसबुक पर लाइव कर रहे थे। ये दावा सोनू के दोस्तों का है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आसमान से जमीन का विहंगम दृश्य नजर आता है। सोनू के चेहरे पर सफर की खुशी भी दिख रही है। तभी गड़गड़ाहट होती है। चीख पुकार मचती है। स्क्रीन पर आग चमकने लगती है। कैमरा काफी देर तक चलता रहा है। लेकिन किसी की आवाज नहीं आती। सोनू के दोस्तों का कहना है कि ये पोखरा विमान हादसे का आखिरी वीडियो है।
पोखरा विमान हादसे में जिन पांच भारतीयों की मौत हुई उनमें चार यूपी के गाजीपुर जिले के थे। इनमें शामिल थे
गाजीपुर के 28 साल के सोनू जायसवाल, 23 साल के विशाल शर्मा 28 साल के अनिल राजभर और 23 साल के अभिषेक कुशवाहा ये चारों दोस्त थे और बीते 12 जनवरी को अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक सिंह कुशवाहा एक साथ वाराणसी के सारनाथ पहुंचे। जहां से सोनू जायसवाल को साथ लेकर नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना हुए। ये चारों पैराग्लाइडिंग करने पोखरा जा रहे थे, लेकिन पोखरा से पहले हो गया हादसा। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है।

Nepal Crash : उधर, बिहार के सीतामढ़ी के बैरगनिया में भी मातम पसरा हुआ है। हादसे में गाजीपुर के चार युवकों के अलावा बैरगनिया के संजय जयसवाल की भी मौत हुई है। संजय अपनी बहन के घर पोखरा जा रहे थे।
येति एयरलाइन्स के विमान 9एन-एएनसी एटीआर-72 ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कल सुबह करीब साढ़े दस बजे उड़ान भरी। लेकिन पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
देखते ही देखते विमान धू-धू कर जलने लगा ... । आसमान में धुएं का गुबार छा गया..। फिजा में चीख पुकार छा गया .... हादसे के वक्त तमाम अमला एक्शन में आ गया और लोगों को निकालने का काम शुरू हो गया। उस ऑपरेशन का एक बेहद मार्मिक वीडियो सामने आया है।
नेपाल सरकार ने पोखरा विमान हादसे की जांच के लिये पांच सदस्यीय कमेटी गठन किया है... .लेकिन हादसे के दर्द और गम के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है... कि कैसे लैंडिंग से विमान...अचानक जमीन पर आ गिरा...-

अब सवाल यही उठता है कि ये हादसा पायलट की थकान की वजह से हुआ, या फिर हादसे का शिकार वो प्लेन जिसे 15 साल से ज़्यादा पुराना बताया जा रहा है जिसमें तकनीकि खराबियों का सिलसिला था। तो आखिर क्या है नेपाल विमान क्रैश की असली वजह?

ADVERTISEMENT

Pokhara Plane : काठमांडू से पोखरा जाने वाले इस प्लेन में 72 लोग सवार थे। और उन 72 लोगों में से पांच भारतीय भी थे। बताया जाता है कि पोखरा एयरपोर्ट पर लैंड करते समय संतुलन बिगड़ा और ये विमान खाई में चला गया।

पोखरा में यति एयरलाइंस का ATR-72 विमान हादसे का शिकार हुआ। और खबर यही है कि इस हादसे में किसी भी मुसाफिर की जान नहीं बची।

ADVERTISEMENT

इस हादसे की जांच के लिए एक कमेटी ने काम भी शुरू कर दिया है। विमान क्रैश की जांच कर रही टीम के एक अधिकारी का कहना है कि जो आखिरी वीडियो के तौर पर सामने आया है, उसको देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि विमान का ऊपरी हिस्सा थोड़ा और ऊपर उठा और फिर उसके पंख बाई दिशा की ओर झुकगए। ऐसे में वीडियो में कैप्चर ये एक ऐंगल हो सकता है। लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक विमान हादसे की असली वजह को पूरे यकीन से कह पाना मुश्किल है।

ADVERTISEMENT

इसी बीच एक बात ये भी उठी कि विमान के पायलट की थकान तो इस हादसे की वजह नहीं?

एक अंदाजा ये भी लगाया गया है कि विमान उड़ाते समय हर वक़्त पायलट को अलर्ट रहने की जरूरत पड़ती है और उसे हर वक़्त फैसला करने के लिए सतर्क रहना पड़ता है। इसके लिए ज़रूरी है कि पायलट अच्छी तरह आराम करे।ऐसे में थका हुआ पायलट कभी कभी निर्णय लेने में पल भर की देरी कर देता है और वही देरी बाद में हादसे की बड़ी वजह बन जाती है।

ऐसे में मुमकिन है कि पायलट थका हुआ भी हो सकता है जिससे उसकी निर्णय लेने की क्षमता में असर पड़ा हो।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜