तानों से तिलमिलाई पड़ोसन ने लिया खौफनाक बदला, चार साल के बच्चे की गला रेतकर की हत्या, भूसे में छुपाया शव

ADVERTISEMENT

तानों से तिलमिलाई पड़ोसन ने लिया खौफनाक बदला, चार साल के बच्चे की गला रेतकर की हत्या, भूसे में छुपाया शव
social share
google news

श्रेया भूषण की रिपोर्ट

Unnao, UP: एक महिला के किरदार पर उसकी पड़ोसन ने उंगली क्या उठाई, उसने इसका बदला जिस खौफनाक तरीके से लिया कि सुनने वालों की रुह कांप गई। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से ये वारदात सामने आई जहां पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया। मगर महिला पर जो इल्जाम लगा वो बेहद संगीन है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार महिला ने पड़ोसी महिला से बदला लेने के लिए उसकी कोख ही उजाड़ दी और उसके चार साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक बच्चे की हत्या के बाद महिला ने उसका शव बोरी में बंद करके भूसे में छुपाकर रख दिया था। 

घर के सामने से किया बच्चे को अगवा

बकौल पुलिस फतेहपुर चौरासी थाना इलाके के रहने वाले दिनेश प्रजापति का चार साल का बेटा अक्षत सोमवार की शाम करीब पांच बजे अपने ही घर के बाहर खेल रहा था। लेकिन अचानक वो लापता हो गया। शाम से रात हो गई, घरवालों ने आस पास उसकी बहुत तलाश की लेकिन वो नहीं मिला। तब घरवालों ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। मामला बच्चे की गुमशुदगी का था लिहाजा  पुलिस भी फौरन हरकत में आ गई। बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। घर के आसपास की जगहों को तलाशा गया, पुलिस की टीम ने आस पास के तमाम तालाब और नालों को भी खंगाला लेकिन बच्चे का कहीं कोई अता पता नहीं मिला। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि सोमवार की शाम उसी गुमशुदा बच्चे को पड़ोस में रहने वाले रमेश कश्यप के साथ देखा था। 

ADVERTISEMENT

बहन के देवर के साथ भागने पर मारती थी ताने

तब पुलिस ने रमेश और उसके बेटे मोनू कश्यप को थाने ले जाकर पूछताछ की। पुलिस के सामने रमेश ने कुबूल किया कि उस बच्चे को उसकी बेटी मधु ले गई। तब पुलिस ने मधू को उठाया और सख्ती से पूछताछ की। पुलिस की सख्ती के आगे मधू टूट गई और उसने जो सच उगला तो पुलिसवालों के भी होश गुम हो गए। मधु ने बताया कि कुछ अरसा पहले उसका अपनी बहन के देवर से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी वजह से वो एक बार घर से भाग भी गई थी। इसी बात को लेकर मधु के घर वापस लौटने के बाद भी पड़ोस में रहने वाली उस बच्चे की मां यानी पूनम उसे ताने मारा करती थी और उसके किरदार को लेकर मजाक उड़ाती रहती थी। 

माँ को सबक सिखाने के लिए कर दी मासूम की हत्या

पूनम का वो मजाक मधु को बर्दाश्त नहीं होता था लिहाजा मधु ने पूनम को सबक सिखाने के लिए एक खौफनाक फैसला किया और उसके इकलौते बेटे की हत्या की योजना बनाई। फिर बच्चे को बहाने से अपने पास बुलवा लिया। इसके बाद चाकू से गर्दन पर वार करके उसकी हत्या कर दी और शव बोरी में भरकर पड़ोसी सुरेश प्रजापति के तबेले में भूसे में दबा दिया।

ADVERTISEMENT

गला रेतने से पहले मुंह में ठूंसा कपड़ा

पुलिस के मुताबिक, मारते समय बच्चा आवाज न कर सके इसके लिए उसने पहले उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बाद में गर्दन के पीछे की ओर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद चाकू वहीं पीछे की ओर फेंका। उसके बाद चुपचाप वहां से निकल गई। बताते हैं बच्चा महिला को बुआ बुलाता था। इसलिए वह मधु के बुलाने पर उसके साथ चला गया। 

ADVERTISEMENT

पुलिस ने शव बरामद कर पूछताछ जारी रखी है

मधु के बयान और इकरार-ए-जुर्म के बाद पुलिस ने मासूम का शव बरामद कर लिया साथ ही वो चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया जिसका इस्तेमाल हत्या की वारदात में किया था। पुलिस को बच्चे के कपड़े भी मिल गए। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि मधु की इस हरकत में उसके पिता, भाई व रिश्तेदारों की क्या भूमिका रही। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜