देखें वीडियो - Neha Singh Rathore: 'उकसा रही हूं, युवा उपद्रव कर सकते हैं...' नोटिस भेज सकते हैं
Neha Singh Rathore: 'यूपी में का बा' फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर ने सरकार की खिंचाई की है। उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है। अब नेहा ने बेरोजगारी पर वार किया है। 'बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला...'।
ADVERTISEMENT
आशीष मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Neha Singh Rathore: 'यूपी में का बा' फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर ने सरकार की खिंचाई की है। उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है। अब नेहा ने बेरोजगारी पर वार किया है। 'बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगिला...'।
ADVERTISEMENT
'कानपुर अग्निकांड' को लेकर यूपी पुलिस ने नेहा राठौर को नोटिस भेजा है। पुलिस का कहना है कि नेहा ने 'का बा सीजन-2' वीडियो के जरिये समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का काम किया है।
इस बीच नेहा सिंह राठौर ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नया गाना शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा - 'अपने इस गीत से मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग करने के लिए उकसा रही हूं। इससे समाज की शांति भंग हो सकती है, युवा उपद्रव कर सकते हैं। सरकार अगर जरूरी समझे तो इस गीत के लिए भी मुझे नोटिस भेज दे।'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT