सवालों के घेरे में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े!

ADVERTISEMENT

सवालों के घेरे में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े!
social share
google news

क्या सच है? क्या झूठ है? क्रूज ड्रग्स मामले के खुलासे के बाद टारगेट पर हैं समीर वानखेड़े और उनके ईर्द-गिर्द सच-झूठ के सवालों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसको सिलसलेवार ढंग से समझने की ज़रूरत है, सवाल क्या हैं और सवाल उठाने वाला है कौन ये भी जान लीजिए। चश्मदीद प्रभाकर शैल ने 25 करोड़ की डील जैसे गंभीर आरोप लगाए। तो महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आरोपों की झड़ी लगा दी। अपने सबसे नए आरोप में उन्होँने वानखेड़े पर नौकरी में फर्जीवाड़े का आरोप लगा दिया।

25 करोड़ की डील वाले आरोपों को लेकर वानखेड़े पर एनसीबी ने जांच भी शुरू कर दी है। अभी एक दिन पहले ही एनसीबी के चीफ विजिलेंस अधिकारी ने जानकारी दी कि विभागीय जांच के बाद रिपोर्ट डीजी को सौंपेंगे। बढ़ते विवाद के बीच कल देर शाम जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे दिल्ली पहुंच गए। माना जा रहा है कि वो आज एनसीबी के डायरेक्टर से मुलाकात कर सकते हैं और सफाई दे सकते हैं। हालांकि तलब किए जाने के सवाल को उन्होंने दिल्ली पहुंचने पर खारिज कर दिया।

नवाब मलिक के फर्जीवाड़ा के आरोप और मजहब को लेकर सवाल उठाने पर समीर वानखेड़े ने कोर्ट का रूख कर दिया है। उन्होंने हलफनामा दायर कर ड्रग्स केस की जांच प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜