ड्रग्स क्रूस पार्टी केस में NCB ने शाहरुख़ और अनन्या पांडे के घर पर की जांच
ड्रग्स पार्टी केस में जांच के चलते NCB ने शाहरुख़ खान के घर मन्नत और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पर raid की, आर्यन खान और एक एक्ट्रेस के बीच ड्रग को लेकर चेट भी मिली थी, Get more on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
DRUGS CRUISE CRIME NEWS
ड्रग्स पार्टी केस में लगातार NCB नए नए खुलासे कर रही है. उसी के साथ एन सी बी की टीम ने गुरुवार को सनसनीखेज खुलासा करते हुए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के घर मन्नत में जांच की है. शाहरूख के साथ उभरती हुई एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पर भी एनसीबी ने पूछताछ की है. रेड के साथ ही बॉलीवुड में सनसनी का माहौल बन गया है.
NCB की टीम पहले शाहरुख़ के घर मन्नत पहुँचती है और उसके साथ ही एन सी बी की एक और टीम अनन्या पांडे के घर पहुँचती है. रिपोर्टस के मुताबिक़ NCB ने चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय को पूछताछ के लिए एन सी बी के कार्यालय में भी बुलाया है.
ADVERTISEMENT
आपका बता दें कि इससे पहले एनसीबी के हाथ आर्यन खान और एक एक्ट्रेस के बीच ड्रग को लेकर चेट भी मिली थी. NCB की इस कार्यवाही अंदेशा जताया जा रहा है कि वो एक्ट्रेस अनन्या ही है. और इसी चैट को आधार कोर्ट ने आर्यन समेत बाक़ी आरोपियों की रिमांड माँगी है.
ADVERTISEMENT