बीच समंदर क्रूज़ पार्टी पर ऐसे पड़ा NCB का छापा, जाने क्या था तीन दिन का पार्टी प्लान

ADVERTISEMENT

बीच समंदर क्रूज़ पार्टी पर ऐसे पड़ा NCB का छापा, जाने क्या था तीन दिन का पार्टी प्लान
social share
google news

2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुए शिप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार देर रात छापेमारी कर कई सनसनीख़ेज़ खुलासे किए हैं. शिप बॉलीवुड, फ़ैशन और व्यापार जगत की कई नामी हस्तियों के साथ तीन दिन के म्यूजिक फेस्ट में जा रही थी. हाई प्रोफ़ाइल ड्रग्स पार्टी की जानकारी के साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो समुद्र के बीच जाकर शिप पर छापा डाला. छापे में NCB ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता के बेटे समेत अब तक 10 लोगों को ड्रग्स पार्टी से हिरासत में लिया गया.

क्राइम तक ने तीन दिनों तक ’Musical Voyage’ नाम के म्यूजिक फेस्टिवल के बारे कुछ जानकारियां भी जुटाई. जिसमें वो सारी जानकारी थी जो म्यूजिक फेस्टिवल के संचालकों ने आने वाले महमानों के लिए उपलब्ध करवाने की बात की थी.

शीप में तीन दिनों के लिए ये था कार्यक्रम

ADVERTISEMENT

पहले दिन

मियामी बेस्ट डीजे स्टेन कोलेव, ब्राउनकोट और दीपेश शर्मा के परफ़ॉर्मेंस के प्लान.

ADVERTISEMENT

दूसरे दिन

ADVERTISEMENT

दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक पूल पार्टी होने वाली थी, पूल पार्टी में आइवरी कोस्ट DJ राउल के, DJ कोहरा का परफ़ॉर्मेंस था.

8 बजे के बाद शैंपेन ऑल ब्लैक पार्टी का प्लान था जिसके बाद अगली सुबह तक म्यूज़िक कांसेर्ट आयोजित होना था

और इन सब के बाद तीसरे तीन क्रूज को वापस मुंबई आना था. मगर इससे पहले पार्टी की जानकारी CISF के ज़रिए NCB को मिली साथ ही ये इस बात के पुख़्ता सबूत मिले की पार्टी में ड्रग्स का धडल्ले से सेवन होगा और फिर NCB ने कार्रवाही करते हुए अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜