Nawada Crime: साधु के वेश में मुस्लिम भिखारी लड़कों को पकड़ा और गांववालों ने जमकर पीटा

ADVERTISEMENT

Nawada Crime: साधु के वेश में मुस्लिम भिखारी लड़कों को पकड़ा और गांववालों ने जमकर पीटा
social share
google news

Bihar Crime Story: कुछ अरसा पहले एक फिल्म (Film) आई थी जॉली एलएलबी पार्ट टू- उस फिल्म में एक सीन है जिसमें अदालत (Court) के भीतर एक ऐसे साधू की पोल खुलती है जो वास्तव में एक आतंकी (Terrorist) था लेकिन साधु के वेश में छुपा हुआ था।

ऐसा ही एक वाकया सामने आया बिहार के नवादा ज़िले में, जहां साधू के वेश में भीख मांग रहे छह मुस्लिम लड़कों को लोगों ने पकड़कर पहले जमकर उनकी धुनाई की और बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

हुआ यूं कि नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में चातर गांव में साधु के वेष में 6 लोग गेरुआ एवं अन्य रंग के कपड़े पहनकर गांव में भीख मांग रहे थे।

ADVERTISEMENT

गांव वालों को उन भीख मांगते हुए साधुओं की बातचीत और रंग ढंग को देखकर कुछ शक हुआ कि ये लोग हिंदू नहीं है। इसके बाद उन सभी छह साधुओं को गांव के लोगों ने पकड़ लिया और जब उनसे पूछताछ की गई तो  लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया पूछताछ की तो पता चला सभी मुस्लिम है।

Nawada Sadhu: साधुओं की पोल खुलते ही गांव के लोग गुस्सा गए और बंधक बनाए गए  साधुओं को मारना पीटना शुरु कर दिया। इस बात को लेकर बहुत देर तक गांव में हंगामा मचता रहा।

ADVERTISEMENT

इस बीच मौके पर कुछ हिन्दू संगठनों के लोग पहुंच गए और फिर उन लोगों ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई।

ADVERTISEMENT

साधु का भेष धारण कर भीख मांग रहे युवकों पर बजरंग दल के नेता जितेंद्र प्रताप जीतू ने आपत्ति जताई। उनका कहना है कि ये सभी मुस्लिम होकर भगवा वस्त्र पहनकर और अपनी पहचान छुपा कर भीख क्यों मांग रहे हैं। जितेंद्र का कहना है कि असल में उनकी इस हरकत से न सिर्फ लोगों की आस्था पर चोट लगती है बल्कि साधु संतों के प्रति लोगों के मन में एक निरादर और अविश्वास का भाव पैदा होता है।

Bihar Police Arrest: इल्जाम यही है कि पकड़े गए 6 मुसलमान लड़कों के करीब 30 साथी इसी तरह की वेश भूषा में अलग अलग इलाक़ों में घूम रहे हैं, और पुलिस को उनका पता लगाकर उन्हें फौरन ही गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

गिरफ्तार सभी संदिग्ध युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.फिलहाल पुलिस ने इनके पास से - आधार कार्ड,सारंगी ,कमंडल ,ताबीज ,अंगूठी ,रुद्राक्ष ,जड़ी बूटी और पांच मोबाइल बरामद किया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜