नवाब मलिक के दामाद की बढ़ेंगी मुश्किलें ! बेल रद्द कराने HC पहुंची NCB

ADVERTISEMENT

नवाब मलिक के दामाद की बढ़ेंगी मुश्किलें ! बेल रद्द कराने HC पहुंची NCB
social share
google news

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं। दरअसल, नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उनकी बेल के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है। ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए समीर खान को कुछ वक्त पहले बेल मिली थी। बता दें कि नवाब मलिक ने आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके NCB पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि NCB ने उनके दामाद को फंसाया था। नवाब मलिक ने यह भी कहा था कि जिस तरह उनके दामाद को फंसाया गया था, उसी तरह NCB ने आर्यन खान (क्रूज पार्टी ड्रग्स केस) मामले को भी उलझाया है। पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में शुरू हुई ड्रग्स की जांच के दौरान नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी एनसीबी ने ही गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों पहले ही उसे जमानत मिल सकी है।

नवाब मलिक ने साधा था निशाना

दरअसल, नवाब मलिक ने आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में मनीष भानुशाली और केपी गोस्वामी के रोल पर सवाल खड़े किए थे, उन्होंने क्रूज पर पड़ी रेड को फर्जी तक करार दिया था, जिसके बाद उनको निशाने पर लिया गया था। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने कहा कि बीजेपी नेता बोल रहे हैं कि मैं इस मामले पर इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मेरे दामाद ड्रग्स स्मल्गर हैं। मैं बता दूं कि मेरे दामाद को 8 महीने बाद जमानत मिल चुकी है। नवाब मलिक ने कहा कि उनके दामाद को झूठे केस में फंसाया गया। रिपोर्ट में आया कि मिली चीज हर्बल तंबाकू है। सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि इतनी बड़ी एजेंसी NCB तंबाकू और गांजे में फर्क नहीं कर पाती है।

क्या आर्यन को मिलेगी बेल ? कोर्ट में आज फिर सुनवाई, आ सकता है फैसलाMUMBAI DRUGS CASE : मॉडल मुनमुन के वकील ने कहा, वो आर्यन को नहीं जानती और ना ड्रग्स लिया, सिर्फ ग्लैमर के लिए क्रूज पर गई थी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜