नवाब मलिक और वानखेड़े परिवार आमने-सामने 'मेरी पर्सनल फोटो शेयर कर रहे नवाब मलिक'

ADVERTISEMENT

नवाब मलिक और वानखेड़े परिवार आमने-सामने'मेरी पर्सनल फोटो शेयर कर रहे नवाब मलिक'
social share
google news

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) और मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के बीच क्रूज ड्रग्स केस को लेकर तनातनी जारी है। नवाब मलिक की ओर से वानखेड़े पर कई आरोप लगाए गए हैं। अभी तक मलिक के इन आरोपों पर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) हमलावर थीं, लेकिन अब उनकी बहन यास्मीन वानखेड़े (Yasmeen Wankhede) ने भी मलिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यास्मीन वानखेड़े ने मलिक के खिलाफ ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी दो पेज की शिकायत में यास्मीन ने दावा किया है कि उनके परिवार को सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा है और नवाब मलिक उनकी मालदीव ट्रिप को 'वसूली ट्रिप' बता रहे हैं। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि मलिक उन्हें और उनके परिवार को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं।

यास्मीन ने ये भी आरोप लगाया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर स्टॉक किया जा रहा है और जो तस्वीरें उन्होंने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, उन पर्सनल फोटोग्राफ्स को मंत्री कथित तौर पर मीडिया से साझा कर रहे हैं। ओशिवारा थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यास्मीन वानखेड़े ने एक हफ्ते पहले अपनी शिकायत भेजी थी, लेकिन अभी तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है। यास्मीन ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि वो इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे।

समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक का एक और बड़ा आरोप, 'निकाहनामा' जारी किया निकाहनामे पर समीर वानखेड़े अब अपने पिता की बात से ही पलटी मार ली

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜