नेशनल शूटर कोनिका ने किया सुसाइड

ADVERTISEMENT

नेशनल शूटर कोनिका ने किया सुसाइड
social share
google news

सिथुन मोदक के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

DHANBAD/KONIKA LAYAK SUICIDE : धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक (Konika Layak) ने सुसाइड (suicide) कर ली। वो कोलकाता में रहकर कैंप में ट्रेनिंग ले रही थीं। इससे पहले कोनिका अक्टूबर में गुजरात में ट्रेनिंग लेने गई थी। अहमदाबाद में कोनिका के साथ शूटिंग के दौरान छेड़खानी का मामला सामने आया था। ऐसे में पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं कोई विवाद तो आत्महत्या का कारण नहीं बना है।

बता दें कि 26 साल की कोनिका को अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu sood) ने ढाई लाख रुपये की जर्मन राइफल भेजी थी। शूटर कोनिका पिछले एक साल से पूर्व नेशनल प्लेयर जयदीप प्रमाकर के कोलकाता के उत्तर पाड़ा स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले रही थी। इसी बीच वह गुजरात में ट्रेनिंग के लिए गई हुईं थी।

ADVERTISEMENT

पुलिस को यह भी पता चला है कि कोच के साथ कोनिका के संबंध बेहतर नहीं थे। ऐसे में पुलिस कोच से भी पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी कोनिका के पिता पार्थो लायक को दी गई। उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती है, लेकिन कोनिका की मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। कोनिका की आर्थिक स्थिति कमजोर है। लिहाजा उनके पास राइफल नहीं होने की वजह से वह अपने दोस्तों से राइफल उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलने जाया करती थीं।

इतना ही नहीं कोनिका ने राइफल के लिए अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट किया था। इसके बाद सोनू सूद ने कोनिका के लिए ढाई लाख की जर्मन राइफल भेजी थी। 10 मार्च को सोनू सूद ने कोनिका को राइफल देने का वादा किया था। कोनिका ने कहा था कि सोनू सूद ने वीडियो कॉल कर उनसे बात भी की थी।

ADVERTISEMENT

दिल्ली के कोर्ट में मारे गए गैंगस्टर गोगी का बदला लेने के लिए पहुंच चुके थे शूटर,दिल्ली पुलिस ने फेरा खूनी प्लान पर पानी शूटर नमनवीर बराड़ ने की आत्महत्या

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜