सिंगर, एक्टर, डॉक्टर और प्लेयर हैं गैंग्स्टरों के निशाने पर, NIA के सबसे बड़े एक्शन के पीछे ये है बड़ी वजह

ADVERTISEMENT

सिंगर, एक्टर, डॉक्टर और प्लेयर हैं गैंग्स्टरों के निशाने पर, NIA के सबसे बड़े एक्शन के पीछे ये है ब...
केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए गैंग्स्टरों और खालिस्तानी आतंकियों के गठजोड़ पर बड़ा एक्शन लिया
social share
google news

NIA Raid on Gangsters: कनाडा में बैठकर हिन्दुस्तान के पंजाब में खालिस्तानी साजिशों को अंजाम देने की फिराक में लगे आतंकियों और गैंग्स्टरों के खिलाफ सबसे बड़ा एक्शन चल रहा है..। भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी NIA ने देश भर में 6 राज्यों के करीब 51 से ज़्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई। सिलसिला बुधवार यानी 27 सितंबर की सुबह से जो शुरू हुआ तो दोपहर बाद तक चलता रहा। NIA की ये रेड पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और यूपी चल रही है..। पंजाब में 30 जगहों पर NIA का छापा पड़ा है तो राजस्थान में 13 जगहों पर छापा हरियाणा में 4 जगहों पर रेड उत्तराखंड में 2 जगह पर छापा दिल्ली और UP में एक-एक जगह NIA की रेड।

खालिस्तानी आतंकी और गैंग्स्टरों के गठजोड़ पर हमला करने के लिए ही एनआईए ने एक्शन लिया

 ड्रग्स और हथियार के लिए फंडिंग

NIA सूत्रों के मुताबिक विदेशों में बैठे खालिस्तानी और गैंगस्टर भारत मे ओवर ग्राउंड वर्कर को हवाला चैनल से ड्रग्स और हथियार के लिए फंडिंग कर रहे हैं। गैंग्स्टर और खालिस्तानियों की इस फंडिंग चेन को खत्म करने के इरादे से ही सेंट्रल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने ही ये बड़ा एक्शन लिया है। लेकिन खुलासा यही है कि इस गैंग्स्टर और आतंकियों की साजिशों के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। 

अर्शदीप डल्ला से जुड़े लोगों के ठिकानों पर एनआईए का छापा

कई देशों में फैला है गैंग्स्टरों का वसूली का धंधा

आतंकी और गैंग्स्टरों की तस्करी, वसूली, हत्या और अवैध कारोबारों के तार कनाडा से लेकर अमेरिका तक और ब्रिटेन से लेकर यूरोप के देशों के अलावा दुबई से लेकर खाड़ी के देशों तक फैले हुए हैं। लेकिन पंजाब के गैंग्स्टरों को पूर्वी एशिया के देशों थाईलैंड और फिलिपींस तक में ऑपरेट करते देखा गया है। हर दर्जे के गुनाहों के इस गठजोड़ के निशाने पर भारत से लेकर दुनिया भर के देशों में पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर प्रोड्यूसर कलाकार होते हैं। इस वसूली गैंग के टारगेट पर क्लब ऑनर्स से लेकर खिलाड़ी और सिंगर तक होते हैं। 

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान की शह हासिल 

एजेंसियों की तफ्तीश का खुलासा है कि ये गैंग्स्टर पैसों की खातिर सुपारी किलिंग और टारगेट किलिंग भी करने से नहीं हिचकते। एजेंसियों के मुताबिक ये गैंग्स्टर धमकी देकर पूरे पंजाब और पड़ोसी राज्यों में उगाही और वसूली करते हैं। लेकिन उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया यही जिसमें उन्हें पाकिस्तान की शह हासिल है। गैंग्स्टर और आतंकी पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी कर पूरी दुनिया में धंधा करते हैं।  इतना ही नहीं ये लोग पाकिस्तान में छिपकर भारत में हथियारों की ड्रोन डिलीवरी तक कराते हैं…ये हत्यारे ये हथियारों के तस्करये नशे के सौदागर ये वसूली वाले गैंगस्टर्स के जरिये खालिस्तान का झंडा उठाये दुनिया भर के मुल्कों में छिपे हैं। 

कनाडा की जमीन से जरायम

सबसे खास बात ये है कि वो जिस जमीन से जरायम की दुनिया को जन्नत बना रहे हैं वो जमीन है कनाडा की। असल में खालिस्तान के नाम पर खूनी खेल और जरायम धंधों के मेल को नेस्तनाबूद करने के लिए ही भारत की सरकार ने विदेश से लेकर देश तक अब एक्शन लेना शुरू किया है और इसी वजह से देश की धरती पर एक साथ 54 ठिकानों पर छापेमारी की गई। पंजाब में मानसा से लेकर मोगा तक और फिरोजपुर से बठिंडा तक और राजस्थान में श्रीगंगानगर तक गैंगस्टर्स-अपराधी-आतंकियों के गठजोड़ वाले कई ठिकानों पर नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के छापे डाले गए। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜