National Herald Case: सोनिया गांधी से पूछताछ शुरू, ED दफ्तर में हो रही है पूछताछ
Sonia Gandhi ED Case: प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी से पूछताछ शुरू कर दी है। नेशनल हेराल्ड केस National Herald Case में उनसे पूछताछ हो रही है। इससे पहले राहुल गांधी से भी पूछताछ हुई थी।
ADVERTISEMENT
Sonia Gandhi ED Case: प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी से पूछताछ शुरू कर दी है। नेशनल हेराल्ड केस में उनसे पूछताछ हो रही है। इससे पहले राहुल गांधी से भी पूछताछ हुई थी। आज करीब 12 बजे सोनिया गांधी ईडी दफ्तर पहुंची। उधर, ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर आ गई है। पुलिस ने कांग्रेस के मुख्यालय के आसपास बैरिकेड्स लगा दिए हैं।
Delhi | Morning visuals from Akbar road where Delhi Police has set up barricades in the vicinity of AICC headquarters
— ANI (@ANI) July 21, 2022
Senior Congress leaders & party's MPs to gather at AICC office as Congress interim president Sonia Gandhi appears before ED in National Herald case today pic.twitter.com/3nq0tNRfUl
Sonia Gandhi to appear before ED: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। कुछ जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। पुलिस की ओर से 9 बजे से 2 बजे तक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
ADVERTISEMENT
सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने सामने आ गए हैं। जहां कांग्रेस केंद्र सरकार पर ईडी का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है। वहीं, बीजेपी का कहना है कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही हैं।
ADVERTISEMENT