नासिक में हाइवे के पास जली हुई कार में महिला डॉक्टर की लाश मिलने से शहर में सनसनी
NASIK CMO DEADBODY, HIGHWAY, BURNT CAR, हादसा या साज़िश, डॉक्टर की जली हुई लाश, नगर निगम, रहस्यमय, हाईवे के पास जली हुई कार, जली कार में लाश, CRIME AGAINST WOMEN, READ MORE CRIME NEWS IN CRIME TAK
ADVERTISEMENT
कार में मिले जले हुए शव का रहस्य
CRIME NEWS IN HINDI:जिस वक़्त सारा देश 73वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूब रहा था, जिस वक़्त देश के तमाम शहरों का बंदोबस्त पूरी चौकसी के साथ शहर के ज़र्रे ज़र्रे पर नज़र रखे हुए था, ऐन उसी वक़्त एक दिल दहलाने वाला क़िस्सा सामने आया, जो रहस्य की चादर में लिपटा हुआ भी है।
महाराष्ट्र के नासिक में शहर के नगर निगम की एक महिला चिकित्सा अधिकारी का शव पूरी तरह से जला हुआ उनकी ही कार में मिला। नासिक शहर के बाहिरी हिस्से में पड़ने वाले इलाक़े बिल्होली में महिला डॉक्टर का शव और उनकी कार पूरी तरह से जली हुई हालत में मिली।
ADVERTISEMENT
शहर की CMO का शव मिलने से सनसनी
NASIK DOCTOR NEWS:महिला डॉक्टर की पहचान डॉ. सुवर्णा वाजे के तौर पर हुई है। डॉक्टर सुवर्णा वाजे नासिक नगर निगम के श्री स्वामी समर्थ अस्पताल में CMO थीं। लेकिन कार में जली हुई हालत में मिले उनके शव की वजह से सारे शहर में सनसनी फैली हुई है।
ADVERTISEMENT
हर कोई ये जानने की कोशिश में है कि आखिर ये हादसा था या फिर कोई साज़िश?
ADVERTISEMENT
क्या डॉक्टर सुवर्णा के साथ कोई वारदात हुई या फिर हादसे में उनकी कार जल गई? अभी तक पुलिस के सामने ऐसे अनगिनत सवाल हैं, जिनके जवाब की तलाश में पुलिस मौका-ए-वारदात का मुआयना कर रही है।
हादसे की आशंका वारदात से इनकार नहीं
LATEST CRIME STORY:पुलिस ने इस बात की तो पुष्टि कर दी है कि जली हुई कार में जो शव मिला है वो डॉक्टर सुवर्णा का ही है। इसके अलावा पुलिस की फॉरेंसिक मौके से सुराग बटोरकर पूरी घटना का पता लगाने में जुटी हुई है।
नासिक के देहाती हिस्से में पड़ने वाले बिल्होली इलाक़े के आस पास भी पुलिस चश्मदीद की तलाश भी कर रही है जिसने डॉक्टर सुवर्णा की कार को हादसे या वारदात से पहले देखा हो। क्योंकि पुलिस को सबसे पहले यही पता लगाना है कि कहीं डॉक्टर की कार में किसी तकनीकी ख़राबी की वजह से ही तो आग नहीं लगी।
फॉरेंसिक से खुल सकता है जली कार का रहस्य
CRIME STORY IN HINDI: पुलिस का ऐसा अनुमान है कि हो सकता है कि कार में किसी खराबी की वजह से आग लग गई हो और वो आग इतनी तेजी से फैली कि डॉक्टर को खुद को बचाने का मौका ही न मिल पाया हो। मुमकिन है कि आग लगने की सूरत में कार के सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम में भी ख़राबी आ गई हो और कार का दरवाजा और खिड़की पूरी तरह से बंद हो गए हों और उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया।
लेकिन पुलिस का कहना है कि वो किसी नतीजे पर तब तक नहीं पहुँच सकती जब तक फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं मिल जाती। ऐसा भी हो सकता है कि पुलिस उस वीरान से पड़ने वाले रास्ते में किसी वारदात का भी शिकार हो गई हो।
कार के पास सुलगते सवाल
हालांकि जिस जगह जली हुई कार मिली है उसे देखकर अपने आप में कई सवाल सुलगने लगते हैं। मसलन अगर डॉक्टर हाईवे से जा रही थी तो कार हाईवे से अलग कच्चे रास्ते पर कैसे पहुँची? क्या किसी ने हाईवे से गुज़रते हुए जलती हुई कार को देखकर उसे बुझाने की कोशिश नहीं की, क्या किसी ने कार में जलते समय महिला डॉक्टर की चीख नहीं सुनी। कार की दिशा भी कई सवाल पैदा करती है।
मगर ये तभी कहा जा सकता है कि जब उसे या तो कोई चश्मदीद मिले और फॉरेंसिक रिपोर्ट भी इस तरह कोई इशारा दे। बहरहाल इस हादसे से समूचे नासिक में हड़कंप मच गया है। लेकिन पुलिस ने इस मामले की तफ़्तीश के लिए टीम बनाकर जांच का काम आगे बढ़ा दिया है।
ADVERTISEMENT