'खुदकुशी से पहले नरेंद्र गिरि ने बनाई थी वीडियो' उनके शिष्य ने किया दावा

ADVERTISEMENT

'खुदकुशी से पहले नरेंद्र गिरि ने बनाई थी वीडियो'उनके शिष्य ने किया दावा
social share
google news

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) की कथित तौर पर खुदकुशी करने से पहले वीडियो भी बनाई थी। नरेंद्र गिरि के शिष्य निर्भय द्विवेदी का कहना है कि आत्महत्या से पहले महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट लिखने के अलावा एक वीडियो भी बनाया था। ये वीडियो (narendra giri suicide video) उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर बनाया था। निर्भय के मुताबिक, इस वीडियो में महंत नरेंद्र गिरि ने विस्तार से बातें कही हैं, जो सुसाइड नोट में लिखी गई थीं। ये वीडियो अभी पुलिस के पास है।

सुसाइड नोट को लेकर उठ रहे सवालों पर शिष्य निर्भय ने आजतक को कहा कि महंत नरेंद्र गिरि बड़े-बड़े अक्षरों में लिखते थे। उनकी भाषा ज़रूर टूटी-फूटी थी, लेकिन वह लिख लेते थे। उन्होंने जो सुसाइड नोट लिखा, उसे लिफाफे में बंद किया था। महंत नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज में बाघंबरी मठ में उनके आवास पर मिला, नरेंद्र गिरि का शव फांसी से लटका हुआ था। जब पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, तो वहां पर एक सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस के मुताबिक, ये सुसाइड नोट करीब 7 पन्नों का था। इस सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने लिखा था कि वह काफी परेशानी से गुज़र रहे थे, इसलिए अपने जीवन को खत्म कर रहे हैं। सुसाइड नोट में ही शिष्य आनंद गिरि का नाम था। पुलिस ने इसी के बाद हरिद्वार से आनंद गिरि को हिरासत में लिया था, वहीं प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर के दो पुजारी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜