मंदिर में पाप, गणपति के सामने हत्या, प्रसाद का केला उठाकर खाने पर पीट पीटकर मार डाला
Nandnagri Young Man was Beaten to Death: दिल्ली के नंद नगरी में एक लड़के मोहम्मद ईसार को सिर्फ इसलिए पीट पीटकर मार डाला क्योंकि उसने गणेश जी के सामने से केला उठाकर खा लिया था।
ADVERTISEMENT
Beaten to Death: दिल्ली में इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया नंद नगरी से जहां भगवान के मंदिर में धर्म के नाम पर अधर्म का काम किया। और भगवान के सामने पाप किया है। वाकया 26 सितंबर की सुबह चार बजे का है। बताया जा रहा है कि उत्तर पूर्वी जिले के नंद नगरी इलाके में तड़के सुबह चार बजे कुछ लोगों ने उस मानसिक रूप से बीमार एक शख्स को पीट पीटकर मार डाला, क्योंकि उस शख्स ने प्रसाद के तौर पर चढ़े केले को बिना किसी से पूछे उठाकर खा लिया था।
मानसिक तौर पर बीमार था मोहम्मद ईसार
बताया जा रहा है कि मोहम्मद ईसार नाम का वो लड़का घर के पास बने मंदिर में गणेश भगवान के सामने उसने बाकायदा प्रणाम करके प्रतिमा के पास रखे एक केले को उठाकर खा लिया। कुछ लोगों ने मोहम्मद ईसार को ऐसा करते देख लिया तो उसे पकड़ लिया। और फिर उसे खंबे से बांधकर बेल्ट और डंडों से तब तक पीटा जब तक वो अधमरा होकर बेहोश नहीं हो गया।
सीसीटीवी में कैद हो गई पिटाई
हैरानी की बात ये है कि जिन लोगों ने मोहम्मद ईसार को ऐसा करते हुए देखा उनमें से कई लोग उसे पहले से जानते भी थे। वो सब मोहम्मद ईसार की मानसिक हालत से वाकिफ भी थे। लेकिन फिर भी उसे पीटते रहे। और इसी पिटाई की वजह से मोहम्मद ईसार की मौत हो गई। गणेश महोत्सव के मौके पर रखी चौकी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी ये वाकया पूरी तरह से कैद हो गया और जब मोहम्मद ईसार की पिटाई की बदौलत मौत हो गई तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने लिया हिरासत में
वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि मोहम्मद ईसार कहीं से टहलता हुआ आता है और गणेश प्रतिमा के पास रखे केले को उठाकर खाने लगता है और फिर उसे लोग पकड़कर एक खंबे से बांध देते हैं और जमकर उसकी पिटाई शुरू कर देते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक जा पहुँचता है और मौके पर पहुँची पुलिस शव को अपने कब्जे में करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज देती है। सीसीटीवी कैमरे को अपने कब्जे में ले लेती है और उन लोगों की पहचान करके हिरासत में भी ले लेती है जिन्होंने इंसानियत के साथ सबसे बडा जुर्म कर डाला। अब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच का सिलसिला शुरू किया है। कार्रवाई भी अब पुलिस उसी के मुताबिक करेगी।
ADVERTISEMENT