19 साल की लड़की ने प्रेम जाल में फंसाया, रेप की धमकी दे 5 लाख मांगे, मजबूर युवक ने Facebook Live कर नदी में कूद दी जान
Nagpur rape Blackmail case : नागपुर में ब्लैकमेलिंग केस. 19 साल की लड़की ने फंसाया. युवक ने किया सुसाइड.
ADVERTISEMENT
नागपुर से योगेश पांडे की रिपोर्ट
Nagpur Facebook Live Suicide : नागपुर में सेक्स, रेप और ब्लैकमेलिंग के जाल में एक युवक को ऐसा फंसाया गया कि उसने मौत को गले लगा लिया. शादीशुदा इस युवक को पड़ोस में रहने वाली एक लड़की ने अपने प्यार के जाल में फंसाया. फिर कुछ समय बाद ही रेप का आरोप लगाकर 5 लाख रुपये की मांग करने लगी. ऐसा नहीं करने पर उसे जेल भिजवाने की धमकी मिलने लगी थी. उस युवक ने 5 लाख रुपये जुटाने की काफी कोशिश की. लेकिन पैसे नहीं जुटा पाए तो आखिरकार एक नदी के पास गया. अपने साथ हुए पूरे वाकये का वीडियो बनाया और फेसबुक पर लाइव करते हुए नदी में कूद गया. काफी देर बाद घर नहीं पहुंचा तब तलाश हुई तो इस घटना का पता चला. अब पुलिस ने सुसाइड करने वाले युवक के वीडियो के आधार पर कुछ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है.
10 सितंबर को नदी में लगाई थी छलांग
Nagpur Rape Blackmail : सुसाइड करने वाले युवक का नाम मनीष रामपाल यादव है. वो नागपुर के मिनीमाता नगर में रहता था. पेशे से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता था. शादीशुदा था और इनके बच्चे भी थे. नागपुर पुलिस ने बताया कि 10 सितंबर रविवार सुबह की ये घटना है. करीब 10 बजे वो अपनी बाइक से घर से शॉप पर जाने के लिए निकला था. इसके बाद शाम होने पर अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो बनाया. जिसमें उसने पूरी घटना की जानकारी दी. ये जानकारी उसने फेसबुक लाइव (Facebook Live) करके भी बताया और फिर फोन को बंद करके बाइक की डिक्की में रख दिया. इसके बाद कान्हान नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. रोजाना की तरह शाम तक जब मनीष अपने घर नहीं पहुंचा तब घरवालों ने तलाश शुरू की. फोन भी बंद मिला तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसके फेसबुक प्रोफाइल को देखने के बाद उस नदी के पास पहुंची तो बाइक की डिक्की से मोबाइल फोन बरामद किया. उसे देखा तो पूरी घटना की जानकारी हुई.
19 साल की लड़की से पहले प्रेम प्रसंग फिर ब्लैकमेलिंग
Sex Blackmail Case : पुलिस की जांच में पता चला कि जिस सोसायटी में मनीष रहता था उसी कैंपस में 19 साल की एक लड़की भी कुछ महीने पहले ही रहने आई थी. इसी लड़की से लड़के का प्रेम प्रसंग हो गया था. लेकिन जिस तरह से मनीष ने वीडियो में दावा किया कि उसके मुताबिक, लड़की ने जानबूझकर उसे टारगेट कर अपने प्यार के जाल में फंसाया. इसके बाद उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा. जबकि मनीष ने उसके साथ कभी कोई फिजिकल रिलेशन भी नहीं बनाया था फिर भी उसके साथ लड़की की फोटो को एडिट कर तैयार किया गया और उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा था. इसमें एक फोटो स्टूडियो संचालक भी मिला हुआ है. इसके बाद उसी ब्लैकमेलिंग के जरिए 5 लाख रुपये मांगे जाने लगे. पैसे नहीं दिए जाने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी गई. चूंकि मनीष शादीशुदा और 3 बच्चों का पिता था तो वे ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और सुसाइड कर लिया.
ADVERTISEMENT