नागपुर हवाई अड्डे पर उड़ान से पहले पायलट की मौत, बोर्डिंग गेट पर हुए बेहोश, हार्ट अटैक का शक

ADVERTISEMENT

नागपुर हवाई अड्डे पर उड़ान से पहले पायलट की मौत, बोर्डिंग गेट पर हुए बेहोश, हार्ट अटैक का शक
जांच जारी
social share
google news

Nagpur News: विमानन कंपनी इंडिगो के 40 वर्षीय पायलट की बृहस्पतिवार को नागपुर हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार के पास बेहोश होकर गिरने से मौत हो गई। वह एयरलाइन की नागपुर-पुणे उड़ान का संचालन करने जा रहे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम अपराह्न करीब 12 बजे हवाई अड्डे के सुरक्षा क्षेत्र में बेहोश हो गए।

हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार के पास बेहोश हुए

मनोज को केआईएमएस-किंग्सवे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया पायलट की मृत्यु हृदयघात के कारण हुई। अस्पताल के प्रवक्ता एजाज शमी ने कहा कि आपातकालीन टीम ने मनोज का उपचार करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

बोर्डिंग गेट पर हुए बेहोश

इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आज नागपुर में अपने एक पायलट के निधन पर दुखी हैं। नागपुर हवाई अड्डे पर उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।’’ मनोज का पोस्टमार्टम नागपुर के सरकारी मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है। वे तामिळनाडू राज्य के रहनेवाले थे।
(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜