Nagpur: सिगरेट पीती लड़की को घूरा तो उसने चाकू मार ले ली लड़के की जान

ADVERTISEMENT

Nagpur: सिगरेट पीती लड़की को घूरा तो उसने चाकू मार ले ली लड़के की जान
Crime Tak
social share
google news

नागपुर में 24 साल की लड़की को सिगरेट पीते घूरना एक शख्स को महंगा पड़ गया। इतना कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। जी हां, नागपुर के महालक्ष्मी नगर इलाके में जयश्री पंढारे रविवार शाम अपनी दोस्त सविता सयारे के साथ एक पान की दुकान पर सिगरेट पी रही थी। उसी दुकान पर 28 साल का रनजीत राठौड़ भी सिगरेट लेने पहुंचा था। जयश्री को सिगरेट का धुआं अपनी ओर उड़ाते देख रनजीत ने एतराज कर दिया। बस यही बात जयश्री को नागवार गुजर गई। तैश में आई जयश्री रनजीत से उलझ पड़ी और उसे गालियां देने लगीं। बात बढ़ी तो रनजीत और जयश्री के बीच बहस शुरू हो गयी और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। 


शराब के नशे में थी लड़की

चश्मदीदों का कहना है कि जयश्री शराब के नशे में थी और बेकाबू होकर मारपीट पर उतर आई। साथ ही उसने अपने दोस्तों आकाश और जीतू को फोन कर मौके पर बुला लिया। मगर तब तक लोगों ने बीच बचाव कराया और रनजीत अपने रास्ते आगे बढ़ गया। पर जयश्री के दोस्त थोड़ी ही देर बाद मौके पर पहुंच गये और रनजीत से हिसाब चुकता करने के लिये उसे ढूंढने लगे। थोड़ी ही देर बाद एक बार से बियर पीकर निकला रनजीत राठौर उनसे टकरा गया। बस फिर क्या था। जयश्री और उसके दोस्त उस पर टूट पड़े। अपना आपा खो चुकी जयश्री ने तो चाकू निकाल कर रनजीत पर हमला कर दिया और उसपर कई वार किये। ज्यादा खून बह जाने से रनजीत की कुछ ही देर बाद मौत हो गई। 

ADVERTISEMENT

मरने से पहले झगड़े का बनाया वीडियो
मगर जाते-जाते रनजीत ने जयश्री के साथ हुई पूरी बहस और जयश्री की सिगरेट का धुंआ उसकी ओर छोड़ने की हरकत अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली थी। पुलिस को ये वीडियो उसके मोबाइल से उसकी मौत के बाद बरामद हो गया। साथ ही घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद है। उसका कहना है कि ये तस्वीरें जयश्री और उसके दोस्तों के खिलाफ कोर्ट में अहम सबूत साबित होंगी। अपनी शुरुआती कार्रवाई में पुलिस ने जयश्री सविता और आकाश को कत्ल के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜