Nagpur Crime News: इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर ऑनलाइन ठगी करते थे!

ADVERTISEMENT

Nagpur Crime News: इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर ऑनलाइन ठगी करते थे!
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

योगेश पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Nagpur Crime News: नागपुर में प्रताप नगर पुलिस ने सोमवार शाम एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया जिसने "विक्रांत एक्सचेंज" नाम से इंस्टाग्राम पर एक ऑनलाइन  पेज बनाया और निवेश के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इस गिरोह के आठ लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

क्या है पूरा मामला?

ADVERTISEMENT

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता साहिल विनोद सिंह चव्हाण (24) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर "विक्रांत एक्सचेंज" के होमपेज पर एक विज्ञापन देखा। इस विज्ञापन में 3 दिनों में निवेश की गई राशि पर 3 प्रतिशत ब्याज दिलाने का वादा किया गया। साहिल ने इस विज्ञापन को अपने दोस्त शुभम कालबांडे  के साथ शेयर किया। दोनों ज्यादा ब्याज और अच्छे रिटर्न के लालच में आ गए और कैश के साथ-साथ ऑनलाइन भी निवेश कर दिया। तीन दिन बाद जब उन्होंने ब्याज सहित रिटर्न मांगा तो संबंधित व्यक्ति ने कहा, "आप और पैसे निवेश करो अन्यथा आप के पैसे  वापस नही मिलेंगे।''

जैसे ही साहिल को ठगे जाने का अहसास हुआ। उसने प्रताप नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपियों से संपर्क साधा। कुछ लालच लिया। इसके बाद जाल बिछा कर दो आरोपियों को दबोच लिया गया। कुछ और आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कुछ और नामों का पता चला है, जो इस गोरखधंधे में शामिल थे।

ADVERTISEMENT

फिलहाल इस सिलसिले में आठ लोगों को अरेस्ट किया गया है। इनके नाम अर्जुन चंदूभा राठौड़, धर्मेद्र अकोड़ावाला, नीलेश कुमार, मनुप्रसाद दवे, विष्णुभाई कृष्णदास पटेल, थिरमसिंह जयवंतसिंह राठौड़, विक्रमसिंह धनाजी वाघेला और जोरूबा जोरूसी वाघेला हैं। इनके पास से पुलिस ने करीब 58 लाख रुपए बरामद किए है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜