बच्ची की पीठ पर गर्म तवा लगा दिया, गर्म चाकू से किया वार... हैरान कर देगी ये कहानी

ADVERTISEMENT

बच्ची की पीठ पर गर्म तवा लगा दिया, गर्म चाकू से किया वार... हैरान कर देगी ये कहानी
Nagpur Child Torture Case Update
social share
google news

योगेश पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Nagpur Child Torture Case Update: नागपुर के हुडकेश्वर इलाके में एक परिवार ने 12 साल की बच्ची के साथ ज्यादतियां की। उसकी पीठ पर गर्म तवा लगा दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उस पर गर्म चाकू से वार किया और जलती हुई सिगरेट उसकी पीठ कर लगा दी। परिवार बच्ची को घर में बंद करके चला गया था। पड़ोसियों ने किसी तरह बच्ची को घर से निकाला। बाद में पड़ोसी बच्ची को लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये घटना अथर्व नगरी सोसायटी में हुई। बताया जा रहा है कि यहां एक बच्ची को काम करने के लिए मकसद से एक परिवार बैंगलोर से खरीद कर लाया था। छोटी बच्ची कभी-कभी गलतियां कर देती थी तो परिवार शुरुआत में उसे डांटता था, लेकिन धीरे-धीरे परिवार बच्ची के साथ ज्यादतियां करने लगा। कई दिनों तक बच्ची जुल्म सहती रही। ये भी आरोप है कि बच्ची को हिजाब में रखा जाता था।

ADVERTISEMENT

हुड़केश्वर थाने के जांच अधिकारी विक्रांत संगणे ने बताया कि आसपास के लोग बच्ची को थाने लेकर आए। बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है। शुरुआती तौर पर पता चला है कि बच्ची को घर में बंद करके परिवार बेंगलुरु चले गए हैं। घर पर लाइट नहीं थी। बच्ची ने घर के अंदर से आवाज लगाई, तब जाकर पड़ोसियों को उसके बारे में पता चला। उसके शरीर पर कई निशान मौजूद है। जांच जारी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜