गजब है चोरी का ये केस, नोटों की गड्डियों से भर गई थानेदार की मेज, पुलिस ने 12.50 लाख रुपये के लिए मारा छापा, बटोर लाई 1.20 करोड़ रुपये

ADVERTISEMENT

गजब है चोरी का ये केस, नोटों की गड्डियों से भर गई थानेदार की मेज, पुलिस ने 12.50 लाख रुपये के लिए मारा छापा, बटोर लाई 1.20 करोड़ रुपये
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सीमेंट कंपनी के मैनेजर ने लिखाई थी चोरी की रिपोर्ट

point

रिश्तेदार के घर छुपाई गई थी चोरी की रकम

point

पुलिस को बरामद रकम में दाल में काला दिखा

Rajasthan Crime: लोगों को ये कहते तो अक्सर सुना गया है कि पुलिस जितनी बरामदगी दिखाती है, असल में पकड़ती उससे कहीं ज्यादा है। लेकिन राजस्थान में तो कमाल ही हो गया। यहां पुलिस चोरी के एक मामले में आरोपी के रिश्तेदार के घर की तलाशी लेने पहुँची थी। क्योंकि उसे तो सिर्फ 12 लाख 50 हजार रुपये रिकवर करने थे, मगर जब वो रिश्तेदार के मकान से रुपये वसूलकर लाई तो नोटों की गड्डियों से थानेदार की मेज ही भर गई और जब गिनती शुरू हुई तो दस गुना से ज्यादा रकम पर जाकर रुकी। 

सीमेंट कंपनी में हुई गजब की चोरी

ये रोचक और अनोखा मामला सामने आया राजस्थान के नागौर के डीडवाना से। असल में चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा के पास जेके सीमेंट कंपनी में पिछले दिनों एक चोरी की वारदात हुई। जब कंपनी के लोगों को इस बारे में पता चला तो थाने में जाकर इसके बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। रिपोर्ट में 12 लाख 50 हजार रुपये की चोरी का ही आंकड़ा लिखा गया था। रिपोर्ट में मैनेजर ने कंपनी के ही कर्मचारी और डीडवाना जिले में मौलासर के रहने वाले अंकित मोरे पर चोरी का शक जाहिर किया था। फिर पुलिस को ये भी इत्तेला मिली कि अंकित मोरे ने चोरी की रकम अपने किसी रिश्तेदार के घर पर छुपा रखी है। 

मामा के घर छुपाई चोरी की रकम

पुलिस ने जब इस शिकायत पर काम शुरू किया तो पता चला कि अंकित मोरे के रिश्तेदार के नाम पर उसके मामा ही उस जिले में रहते हैं। 
तब पुलिस ने अंकित मोरे को पकड़ने के बाद उसके मामा के घर की तलाशी ली। पुलिस को कामयाबी भी मिली और वहां छुपाए गए रुपये पुलिस को मिल गए। लेकिन जब रुपये गिनने की बारी आई तो पुलिस गिनते गिनते थक गई।

ADVERTISEMENT

12.50 लाख की जगह मिले 1.20 करोड़

क्योंकि जिन 12.50 लाख रुपये की रकम तलाश में वो गई थी न जाने कितने 12.50 लाख रुपये गिनने के बाद भी गिनती नहीं पूरी हुई और नोट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे थे। लेकिन कई घंटे रुपये गिनने के बाद जब नोटों की गड्डियां तैयार करके थानेदार की मेज पर सजाई तो पूरी मेज ही भर गई। लेकिन बरामद हुए नोटों की जो गिनती पूरी हुई तो पता चला पुलिस एक करोड़ 20 लाख रुपये के नोट उठा लाई। 

इतनी बड़ी रकम कहां से आ गई

चोरी की शिकायत में जो रकम लिखी गई थी वो तो बस 12 लाख 50 हजार की चोरी की ही थी। तब पुलिस को आरोपी के मामा के घर इतनी बड़ी रकम कैसे मिली, बस पुलिस यही सोच सोचकर परेशान है। पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जो रकम जे के सीमेंट की तरफ से चोरी होना बताई गई थी क्या वो रकम सही थी या फिर वहां कोई हेर फेर है।

ADVERTISEMENT

बिखरी कड़ियां जोड़ने में जुटी पुलिस

इसके अलावा ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ये रकम किसी भ्रष्टाचार का नतीजा तो नहीं। इसके अलावा इतनी बड़ी रकम का ताल्लुक किसी दूसरी वारदात से तो नहीं है। लिहाजा अब पुलिस ने बिखरी हुई कड़ियों को जोड़ना शुरू कर दिया है। अभी तक तो पुलिस किसी भी तरह का खुलासा नहीं कर सकी है। लेकिन अब पुलिस इस पूरे केस की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है। मगर ये मामला सोशल मीडिया के जरिए जमाने के सामने आ चुका है लिहाजा हरेक की जुबान पर तैर रहा है। 
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜