Nafe Singh Rathi: 'तुझे छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दियो...' जिंदा बचे नफे सिंह के भांजे ने बताई पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

Nafe Singh Rathi: 'तुझे छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दियो...' जिंदा बचे नफे सिंह के भांजे ने बताई...
Nafe Singh Rathi Murder CCTV
social share
google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Nafe Singh Rathi: 'तुझे छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दियो...'  ये धमदी देकर आरोपी फरार हो गए। दरअसल, नफे सिंह राठी के भांजे ने पूरी कहानी पुलिस को बयां की है। इस कांड में उनका भांजा बच गया, जब कि नफे सिंह और उनके एक सुरक्षा कर्मी जयकिशन की मौत हो गई। एक अन्य सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हैं। कार में सवार पांच हमलावरों ने नफे सिंह की फॉर्च्यूनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।


पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई है। हमलावरों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की। बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे जिसमें से दो हमलावरों की तस्वीरें दिख रही हैं।

बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना में 26 फरवरी 2024 को गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर मामला दर्ज हुआ है। यह केस आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है और पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है।

ADVERTISEMENT

 

पूर्व विधायक समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

ADVERTISEMENT

पुलिस ने राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव, राहुल और पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜