USA के तमाम शहर आए अब किम जॉन्ग उन के निशाने पर, नई मिसाइल ने बढ़ाया अमेरिका का सिरदर्द

ADVERTISEMENT

USA के तमाम शहर आए अब किम जॉन्ग उन के निशाने पर, नई मिसाइल ने बढ़ाया अमेरिका का सिरदर्द
social share
google news

नॉर्थ कोरिया का नया धमाका

North Korea Missile Launch: उत्तर कोरिया के सुप्रीमो किम जोंग उन ने अब तक की सबसे बड़ी और ख़तरनाक मिसाइल का परीक्षण करके पूरी दुनिया को बुरी तरह से चौंका दिया है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका और रूस के बीच छिड़ी इस तनातनी के बीच एक बार फिर ICBM यानी इंटर कॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर डाला। ह्वासोंग 17 नाम की ये मिसाइल 24 से 26 मीटर लंबी है जबकि 2.7 मीटर चौड़ी है।

इस मिसाइल का वज़न 2 हज़ार से 35 सौ किलोग्राम बताया जा रहा है जबकि इस मिसाइल के जरिए 13 हज़ार किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को भी टार्गेट किया जा सकता है। इसका ऑपरेशनल रेंज इतना ही है बताया गया है। और चौंकानें वाली बात ये है कि नॉर्थ कोरिया से अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की दूरी क़रीब 10 हज़ार किलोमीटर है। यानी इस लिहाज से देखा जाए तो किम जॉन्ग उन की ये नई और बड़ी मिसाइल अमेरिका के किसी भी शहर तक पहुँचने की क्षमता रखती है।

ADVERTISEMENT

अमेरिका के शहर आ गए किम जॉन्ग उन के निशाने पर

North Korea Missile Launch: अब सवाल उठता है कि अगर ये मिसाइल उत्तर कोरिया के पास है, तो ये अमेरिका को कितना नुकसान पहुँचा सकती है। इस ICBM मिसाइल की सबसे बड़ी ख़ासियत तो यही है कि ये मिसाइल परमाणु हथियार और एमआरवी ले जाने में सक्षम है। यानी साफ साफ शब्दों में कहें तो ये मिसाइल परमाणु क्षमता से लैस है। जिसमें 4 आरडी - 250 टाइप रॉकेट इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

ADVERTISEMENT

उत्तर कोरिया और उसके चाहने वालों के लिए ये खबर बेशक सूकून दे रही हो, लेकिन उत्तर कोरिया के दुश्मन नंबर एक अमेरिका के लिए नॉर्थ कोरिया से सामने आई तस्वीरें बेचैन करने वाली हैं। और इसकी वजह भी सीधी है। अव्वल तो उत्तर कोरिया और अमेरिका में 36 का आंकड़ा है। अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर दसियों तरह की पाबंदियां भी लगा रखी हैं। ऊपर से उत्तर कोरिया की ये विशालकाय मिसाइल ना सिर्फ़ परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है, बल्कि इस मिसाइल से उत्तर कोरिया से बैठे-बैठे तमाम अमेरिकी शहरों को निशाने पर लिया जा सकता है।

ADVERTISEMENT

नॉर्थ कोरिया की ICBM का सटीक निशाना

North Korea Missile Launch: गुरुवार को जब उत्तर कोरिया में किम जॉन्ग उन के सामने इस मिसाइल की लॉन्चिंग की उससे ये तो साफ हो गया कि ये परीक्षण बेहद सफल रहा। असल में इस महा-मिसाइल ने 6,248.5 किलोमीटर की ऊंचाई तय की और महज़ 4,052 सेकेंड में 1,090 किलोमीटर का फ़ासला तय करके जापान के जल क्षेत्र तक जा पहुँचा।

सबसे ख़ास बात ये रही कि उत्तर कोरिया के वैज्ञानिकों ने इसे जापान के जल क्षेत्र में जिस सुनसान जगह पर हिट करवाने का टार्गेट तय किया था, मिसाइल ने ठीक उसी प्वाइंट पर अपने टार्गेट को हिट भी किया। ज़ाहिर है नॉर्थ कोरिया की इस कामयाबी ने अमेरिका को सबसे ज़्यादा बेचैन कर दिया होगा।

मिसाइल तबाही का दूसरा नाम

North Korea Missile Launch: उत्तर कोरिया पिछले कई सालों से ऐसी मिसाइल को कामयाबी से लॉन्च करने की प्लानिंग में था। इस मिसाइल को फ़ाइनल शेप तो उसने साल 2020 में ही दे दिया था, लेकिन कुछ ख़ास वजहों से इसकी लॉन्चिंग रुकी हुई थी। कहा जाता है कि ये मिसाइल तबाही का दूसरा नाम तो है। जानकारों की मानें तो ये एक साथ कम से कम चार हथियार ले जाने में सक्षम है।

कुछ जानकारों की मानें तो इसमें डिकॉय और रियल वारहेड्स शामिल हैं, यानी बनावटी और सचमुच के हथियार। जिससे ये ना सिर्फ़ दुश्मन के इंटरसेप्टर को धोखा देने में कामयाब हो सकती है बल्कि अमेरिका के डिफेंस सिस्टम को भी भेदने की ताक़त रखती है। जानकारों का तो यहां तक कहना है कि तस्वीरों में ये बेशक काफ़ी विशाल नज़र आ रही हो, लेकिन ये जितना ख़तरनाक है, उस लिहाज़ से इसका आकार उतना बड़ा नहीं है।

दुनिया में अब बढ़ सकती है परमाणु हथियारों की होड़

North Korea Missile Launch: यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के बीच जब अमेरिका की अगुवाई में नेटो मुल्कों ने रूस के खिलाफ़ गोलबंदी शुरू कर दी हो, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स से लेकर यूक्रेन के पड़ोसी मुल्क पोलैंड तक का दौरा कर रहे हों, दुनिया परमाणु युद्ध के मुहाने पर बैठी नज़र आ रही हो, तब उत्तर कोरिया के इस शाहकार ने अमेरिका के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है।

उत्तर कोरिया के इस क़दम ने अमेरिका के साथ-साथ उसके पड़ोसी मुल्क दक्षिण कोरिया और जापान को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है, क्योंकि इन दोनों ही मुल्कों के साथ उसके रिश्ते अच्छे नहीं हैं

जानकारों की मानें तो अब उत्तर कोरिया के इस क़दम के बाद ना सिर्फ़ कोरियन पेनिनसुला समेत पूरी दुनिया में परमाणु हथियारों की होड़ और बढ़ेगी, बल्कि अब उत्तर कोरिया अमेरिका को और भी धड़ल्ले से अपने परमाणु हथियारों में इज़ाफ़ा करेगा और टेस्ट भी करेगा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜