Mysterious Blast: शहर के बीचो बीच हुआ रहस्यमयी ब्लास्ट, फट गई सड़क, हवा में उछल गईं गाड़ियां

ADVERTISEMENT

Mysterious Blast: शहर के बीचो बीच हुआ रहस्यमयी ब्लास्ट, फट गई सड़क, हवा में उछल गईं गाड़ियां
रहस्यमयी धमाके के बाद हवा में उछली गाड़ियां, एक की मौत
social share
google news

Mysterious Blast: दक्षिण अफ्रीका में एक रहस्यमयी धमाके की खबर से पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई। गुरुवार को जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में हुए इस धमाके में एक शख्स की मौत हो गई। धमाका उस वक़्त हुआ जब शाम के वक्त भीड़ भरी कंक्रीट की सड़क विस्फोट के साथ बीच से फट गई और उससे सड़क में मौजूद पैदल चलने वाले और वहां मौजूद गाड़ियां खिलौनों की तरह हवा में उछली और बिखर गईं। इस धमाके की खबर और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई। 

धमाके के बाद एक शख्स की मौत

जोहान्सबर्ग की इमरजेंसी सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक इस रहस्यमयी धमाके (Mysterious Blast) के बाद सुबह तक चले राहत और बचाव काम में एक शख्स की लाश को मलबे से बरामद किया गया है। अभी तक सिर्फ इतना ही पता लग सका कि मरने वाला पुरुष है। जोहान्सबर्ग के गुतेंग प्रॉविंस के प्रमुख पनयाजा लेसुफी ने मीडिया को बताया कि इस धमाके में 48 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। 

हवा में उछल गईं गाड़ियां

चश्मदीदों को मुताबिक इस धमाके के बाद चारो तरफ केमिकल की बदबू फैल गई और पूरा इलाका धुएं से भर गया। इस धमाकी की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धमाके ने न सिर्फ कंक्रीट की सड़क को बीच से फाड़ दिया बल्कि उस वक्त सड़क में मौजूद तमाम वाहन, टैक्सी और मिनी बसें भी हवा में उड़ते हुए पलट गईं। 

ADVERTISEMENT

धमाके की वजह का पता नहीं चला

लेसुफी के मुताबिक अभी तक इस रहस्यमयी धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है। केमिकल इंजीनियर और तमाम एक्सपर्ट अब भी इस धमाके की वजह जानने की कोशिश में लगे हुए हैं। 

जोहान्सबर्ग में रहस्यमयी धमाके के बाद सड़क बीच से फट गई। 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

जिस वक़्त ये धमाका हुआ उसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं। और उन्हीं तस्वीरों की गवाही है कि जैसे ही धमाका हुआ लोग डर के मारे जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। प्रॉविंस के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि गनीमत ये रही कि एक ही धमाके के बाद सब कुछ शांत हो गया वर्ना अगर दूसरा धमाका हो जाता तो हताहत होने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक जो सड़क धमाके के बाद फटी उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हालांकि अभी वहां जांच का काम चल रहा है लेकिन उस सड़क पर अब किसी आम आदमी को जाने की इजाजत नहीं है। बताया जा रहा है कि इस धमाके के बाद उस सड़क में मौजूद मेनहोल के ढक्कन हवा में उछल गए। 

ADVERTISEMENT

गैस पाइप लाइन पर गहराया शक

ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस शहर की कई सड़कों के नीचे से एक निजी गैस कंपनी इगोली गैस की पाइपलाइन गुजरती है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये धमाका उसी पाइपलाइन की वजह से भी हो सकता है। हालांकि अभी तक अधिकारी किसी नतीजे तक नहीं पहुँचे हैं और पूरे इलाके की जांच चल रही है। 

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜