मैसूर में मेडिकल छात्रा से 6 युवकों ने किया गैंगरेप, दोस्त को बंधक बनाकर लूटा भी
कर्नाटक के मैसूरु में एक चौंकाने वाली घटना में, उत्तर प्रदेश की एक मेडिकल छात्रा के साथ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया, जबकि उसके पुरुष मित्र को आरोपी ने पीटा।
ADVERTISEMENT
Mysore Gang Rape: कर्नाटक के मैसूर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. पीड़िता यूपी की रहने वाली है. घटना के दौरान छात्रा के दोस्त को 6 बदमाशों ने बंधक बना लिया और उसके साथ लूटपाट की. विरोध करने पर पीड़िता के दोस्त की आरोपियों ने जमकर पिटाई भी की. इसके बाद सभी 6 बदमाशों ने छात्रा के साथ गैंगरेप भी किया. ये घटना 24 अगस्त की है.
The victim is admitted to a hospital. A case has been registered based on the statement of the victim... I have instructed the DGP to take stringent action against the culprit: Karnataka CM Basavaraj Bommai on the gangrape of a girl student in Mysuru pic.twitter.com/rYqqKckRQJ
— ANI (@ANI) August 25, 2021
इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक के सीएम ने भी जांच के आदेश जारी किए हैं. ये घटना मैसूर के बाहरी इलाके में चामुंडी हिल्स के पास हुई. बताया जा रहा है दोनों छात्र वहां घूमने आए थे. तभी बदमाशों ने इन्हें घेर लिया और लूटपाट करने लगे.
पीड़िता के दोस्त ने पैसे देने से मना किया तब बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया और छात्रा के साथ गैंगरेप किया. बताया जा रहा है कि घटना के लगभग 24 घंटे बाद भी आरोपी लापता हैं. वहीं, दोनों पीड़ितों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है.
ADVERTISEMENT
शहर से 13 किमी दूर है चामुंडी पहाड़ी
बताया जा रहा है कि मैसूर शहर से करीब 13 किमी दूरी पर चामुंडी पहाड़ियां हैं. ये राज्य के लोकप्रिय स्थलों में से एक है. यहीं पर श्री चामुंडेश्वरी मंदिर भी है. इन्हीं के नाम पर यहां की पहाड़ियों को चामुंडी पहाडी कहते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT