ससुराल आए दामाद की हत्या कर खेत में गाड़ा शव, कुत्ते ने नोंचकर निकाली लाश

ADVERTISEMENT

ससुराल आए दामाद की हत्या कर खेत में गाड़ा शव, कुत्ते ने नोंचकर निकाली लाश
Crime News
social share
google news

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के बरुआरी गांव के बगीचे में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ससुराल आए युवक की हत्या कर पत्नी और ससुराल वालों ने शव को खेत में दफना दिया. दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

हत्या के बाद पत्नी ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी

मृतक की पहचान मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के लवानी गांव निवासी नवीन कुमार सिंह के 33 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार सिंह के रूप में की गई है. चंदन कुमार दिल्ली में रहकर एमआर का काम करता था और उसकी पत्नी मनीषा कुमारी पिछले 7 महीने से एक बच्चे के साथ मुजफ्फरपुर में किराए के मकान में रह रही थी. 24 नवंबर को चंदन बिना कुछ बताये अचानक दिल्ली से अपने ससुराल बरुआरी आ गया था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. 27 नवंबर को मनीषा ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करायी थी.

ससुर की मेल में दबा मिला शव

पुलिस के मुताबिक, चंदन की शादी 8 साल पहले बरुआरी गांव में हुई थी. दंपति के 2 बेटे हैं। छठ पर्व के दौरान उसकी पत्नी अपने मायके आयी थी. उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि 25 नवंबर की शाम चंदन अपने ससुराल आया था और अगले दिन झगड़ा कर चंदन लापता हो गया था, जिसके बाद उसने थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज भेज दिया. शव उसके ससुर के खेत में मिला.

ADVERTISEMENT

खेत में मिट्टी खोदते दिखे कुत्ते को हुआ शक

पुलिस ने मृतक की पत्नी और एक साले को गिरफ्तार कर लिया है, दूसरा साला अभी भी फरार है. पुलिस का कहना है कि इन तीनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की है. पत्नी और साले ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पूरी घटना को छुपाने के लिए 25 नवंबर की रात चंदन की हत्या कर दी गयी और उसके शव को अंधेरे में दफना दिया गया और थाने में गुमशुदगी का आवेदन भी दर्ज करा दिया गया ताकि किसी को शक न हो. इसी बीच गांव की कुछ महिलाएं बकरी पालने के लिए बगीचे में गयी थीं. उसने देखा कि एक कुत्ता खेत में मिट्टी खोद रहा है. जब दुर्गंध आने लगी तो महिलाओं ने पास जाकर देखा तो मिट्टी के अंदर दबे शव का हाथ बाहर निकला हुआ था. इसके बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.

साक्ष्य मिटाने के लिए खेत में दफना दिया

मृतक के पिता ने बताया कि उन्होंने चंदन कुमार सिंह की शादी 8 साल पहले बरुआरी गांव के मिथिलेश सिंह की बेटी मनीषा कुमारी से की थी. उन्होंने बताया कि उनके बेटे की बहू, उसके पिता और भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है. साक्ष्य मिटाने के लिए उसने शव के हाथ-पैर बांध दिए और गांव में ही अपने खेत में ले जाकर दफना दिया.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜