बेडरूम में मिला महिला इंजीनियर का शव, 2 साल से किराए के फ्लैट में अकेली रह रही थी, मर्डर की आशंका?
Crime News: जल संसाधन विभाग में काम करने वाली 29 साल की महिला इंजीनियर महिमा कुमारी का शव उनके बेडरूम में मिला.
ADVERTISEMENT
Crime News: जल संसाधन विभाग में काम करने वाली 29 साल की महिला इंजीनियर महिमा कुमारी का शव उनके बेडरूम में मिला. महिला इंजीनियर दो साल से किराए के फ्लैट में अकेली रह रही थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार देर शाम की है. 29 वर्षीय महिमा कुमारी शनिवार को अपने कार्यालय नहीं पहुंचीं. महिमा जल संसाधन विभाग में अस्सिटेंट इंजीनियर थीं. इसके बाद उनके ऑफिस से फोन किया गया, लेकिन उनका नंबर बंद था. इसके बाद ऑफिस के लोगों को शक हुआ. एक कर्मचारी ने अपनी पत्नी को फोन कर महिमा कुमारी के फ्लैट पर आने को कहा.
बेडरूम में मिली महिला इंजीनियर की लाश
इसके बाद जब कर्मचारी की पत्नी महिमा कुमारी उसके कमरे में पहुंची तो उसे देखकर दंग रह गयी. महिमा के फ्लैट के दरवाजे खुले पड़े थे. बेडरूम में महिमा का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद कर्मचारी की पत्नी ने शोर मचा दिया. इस पर पड़ोस के किराएदार एकत्र हो गए. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ADVERTISEMENT
महिला की मौत की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही एएसपी टाउन भानु प्रताप और सदर थानेदार अस्मित कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस के साथ ही एफएसएल ने भी जांच की. लोगों ने हत्या की आशंका जताई है.
घटना के बारे में एएसपी टाउन ने क्या बताया?
एएसपी टाउन भानु प्रताप ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला सहायक अभियंता बेहोश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वह मृत पाई गई. एफएसएल को बुलाकर जांच करायी गयी है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन महिमा का शव गांव ले गए.
ADVERTISEMENT
महिमा लखीसराय के मननपुर बाजार की रहने वाली थी
महिमा लखीसराय के मननपुर बाजार की रहने वाली थी. वह पिछले दो साल से प्रजापति नगर में किराये के फ्लैट में रह रही थी. महिला इंजीनियर का ऑफिस आरडीएस कॉलेज के सामने था. यहां वह जल संसाधन विभाग के कार्यालय में काम करती थी. जिस फ्लोर पर महिला इंजीनियर रहती थी, उस फ्लोर पर चार अन्य परिवार भी किराए पर रहते हैं. कभी-कभी महिमा कुमारी के नाना-नानी और परिवार के लोग आते-जाते रहते थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT