कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर नाबालिग प्रेमी की हत्या का आरोप, शव सड़क पर रखकर हंगामा

ADVERTISEMENT

कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर नाबालिग प्रेमी की हत्या का आरोप, शव सड़क पर रखकर हंगामा
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Muzaffarnagar Deadbody :  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब हाई स्कूल के एक नाबालिक प्रेमी के परिजनों ने उसके शव को सड़क पर रखकर मुजफ्फरनगर जानसठ रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। पीड़ित परिजनों का आरोप था कि प्रेमिका के परिजनों ने कोल्ड्रिंक में जहर देकर उनके बेटे की हत्या की है ।

जहर देकर हत्या का इल्जाम

जानकारी के मुताबिक़ प्रेमिका ने भी ज़हरीले प्रदार्थ का सेवन किया हुआ था लेकिन उसकी हालत ठीक है और वह अपने घर पर है। बहराल रोड जाम की सूचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक छात्र के परिजनों को समझा बूझकर मामले को शांत कराकर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्रेम प्रसंग और हत्या की वारदात

दरसअल आपको बता दे कि नगर के एक जाने माने स्कूल में दसवीं कक्षा के एक 16 साल के नाबालिक छात्र का दूसरे स्कूल की एक नाबालिक छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह से यह नाबालिक प्रेमी युगल फरार चल रहा था। जिसको लेकर लड़की के घरवालों ने पुलिस को सूचना दी गई थी। मृतक प्रेमी के पिता का आरोप है कि लड़की के घरवालों ने उसे थाने में बंद कराया गया था। आरोप ये भी है कि थाने से उसे यह कहकर छोड़ दिया गया कि तुम्हारे बेटे ने जहर खाया है और वह सरकारी अस्पताल में भर्ती है। मृतक लड़के के पिता की मानें तो मेरठ में उपचार के दौरान उनके बेटे की मृत्यु हो गई थी। आरोप है कि इसी बीच प्रेमी ने होश में आकर अपने परिजनों को बताया था कि कोल्ड्रिंक में ज़हरीला प्रदार्थ मिलाकर लड़की के परिवार वालों ने उसे कुछ पिलाया है जिसके बाद से उसकी हालत बिगड़ गई थी।

ADVERTISEMENT

शव के साथ लगाया जाम

आपको बता दे कि नाबालिक प्रेमी की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा शव को मुजफ्फरनगर जानसठ रोड पर रखकर जाम लगाया गया था। जिसके बाद आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराकर  अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्कूल से आया फोन

इस मामले में मृतक के पिता का आरोप है कि शनिवार को दोपहर 1:00 से पहले लड़के के दादाजी का फोन आया था जिसमें कहा कि आप कहां हो तो मैंने कहा अपने घर हूं फिर मैंने कहा कि कौन बोल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम स्कूल से बोल रहे हैं और कोई लड़की का परिजन आपसे बात करना चाहता हैं।  उन्होंने उन्हें मेरा नंबर दे दिया और मुझे वसुंधरा गेट पर बुलाया गया एवं उसके बाद में लड़की के परिजन मुझे अपने घर ले गए जहां घर ले जाकर उन्होंने मुझे डराया धमकाया एवं लड़की के पिता ने दो पिस्तौल निकाली और कहने लगा कि दोनों का मर्डर करूंगा और बहुत दिन से बहुत मारपीट लिया तो मैंने कहा कि कम से कम आप मुझे बताते तो सही क्योंकि हमें उन्होंने आज तक नहीं बताया। 

ADVERTISEMENT

पहले लड़के को ढूंढा फिर दिया जहर

लड़का सुबह 8:00 से लापता था और यह मुझे कहने लगे कि आप हमारे साथ थाने चलो और हम लड़के की लोकेशन निकलवाएंगे और उन्होंने वहां दरोगा जी से बातचीत करके मुझे वहीं पर बंद कर दिया और मेरा फोन लेकर रख लिया। लड़की का परिजन दरोगा जी के साथ जाकर मेरे लड़के की लोकेशन निकाल कर और पता नहीं उन्होंने लड़के को कुछ खिला दिया। फिर 6:15 पर इन्होंने मुझे छोड़ा और दरोगा जी ने मुझे बताया कि सरकारी अस्पताल में चला जा तेरे लड़के ने जहर खा रखा है, लड़के की मौत मेरठ मेडिकल में हुई हैय़ लड़के की उम्र 16 साल है, सर अभी तक मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई है मुझे इंसाफ चाहिए क्योंकि बताओ मेरा तो मर गया और लड़के ने एंबुलेंस में जाते हुए दौरान जब उसे होश आया तो मैंने उससे पूछा था कि क्या हुआ था तेरे साथ तो उसने कहा कि मुझे तो लड़की वालों ने कोल्ड ड्रिंक में कुछ पिलाया था और मुझे कुछ नहीं बताया था।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने जांच का भरोसा दिया

तो वही इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी रामाशीष यादव ने बताया की यह प्रकरण यह था कि एक लड़का लड़की गायब थे तो लड़की वालों ने बताया कि हमारी लड़की गायब है फिर पता चला कि लड़की तो घर आ गई और लड़का हॉस्पिटल में भर्ती है वहीं उसकी मृत्यु हो गई। लड़के पक्ष का आरोप था की लड़की के परिजनों ने ऐसा कार्य किया है तो संदर्भ में उनसे आवश्यक शिकायती पत्र ले लिया गया है जो भी उचित होगा जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। लड़की की हालत ठीक है इस तरह की कोई नेगेटिव सूचना नहीं है, नहीं हिरासत में रखने वाली बात नहीं है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜