मुजफ्फरनगर: स्कूल थप्पड़ कांड के पीड़ित को शिक्षा विभाग सरकारी स्कूल में दाखिल देने के लिए तैयार
UP Crime News: यूपी के मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट स्कूल में मुस्लिम छात्र की जमकर पिटाई की गई। पिटाई की उसके सहपाठियों ने और पिटाई करवाई एक मैडम ने। हालांकि जैसे ही ये मामला प्रकाश में आया, हंगामा मच गया। बच्चे को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: यूपी के मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट स्कूल में मुस्लिम छात्र की जमकर पिटाई की गई। पिटाई की उसके सहपाठियों ने और पिटाई करवाई एक मैडम ने। दरअसल, बच्चे ने पहाड़ा याद नहीं किया था, इस वजह से उसकी पिटाई हुई। हालांकि जैसे ही ये मामला प्रकाश में आया, हंगामा मच गया। बच्चे को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उसकी हालत स्थिर है। स्कूल की टीचर पर एक्शन की तैयारी है।
ये घटना हुई थी नेहा पब्लिक स्कूल में। स्कूल की सैकेंड क्लास में एक छात्र पढ़ता है। उसके पिटाई की गई थी। अब शिक्षा विभाग बच्चे को स्कूली स्कूल में दाखिला देने के लिए तैयार है।
बीएसए शुक्ला ने बताया कि खब्बूपुर गांव के निजी स्कूल को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। फिलहाल उसे बंद नहीं किया गया है। नेहा पब्लिक स्कूल पांचवी तक चलता है और इसमें तीन शिक्षक हैं।
ADVERTISEMENT
दरअसल, मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव का है। टीचर तृप्ता त्यागी एक बच्चे को अन्य बच्चों से पिटवा रही थी। बच्चे की गलती बस इतनी थी कि उसने पहाड़ा नहीं याद किया था।
ADVERTISEMENT