गोगामेड़ी हत्याकांड में अब एक नए किरदार लेडी डॉन की एंट्री, AK 47 की पिक्चर को लेकर बुरी तरह उलझी है पुलिस
Murder of Gogamedi: इस एपीसोड में अब ताजा एंट्री हुई है एक लेडी डॉन की। नाम है पूजा सैनी। पुलिस ने पूजा सैनी को गिरफ्तार करने और उसके घर से AK-47 की एक तस्वीर बरामद की
ADVERTISEMENT
Jaipur Murder: राजपूत करणी सेना के मुखिया सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की गुत्थी यूं तो पहले ही सेकंड से एक खुली किताब की तरह थी। लेकिन जैसे जैसे दिन गुज़र रहे हैं, गुत्थी उलझती जा रही है और किरदार बढ़ते जा रहे हैं। इस एपीसोड में अब ताजा एंट्री हुई है एक लेडी डॉन की। नाम है पूजा सैनी। पुलिस ने पूजा सैनी को गिरफ्तार करने और उसके घर से AK-47 की एक तस्वीर बरामद करके ये बात तो उजागर कर दी कि इस हत्याकांड में इस लेडी डॉन का बहुत नजदीकी मामला था। सबसे पहले तो पुलिस ने यही बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने आए नितिन फौजी और रोहित को वारदात से पहले पूजा और उसके पति ने ही अपने घर में पनाह दी थी। पूजा सैनी अपने पति के साथ किराए के फ्लैट में रहती है और नितिन फौजी और रोहित गोगामेड़ी की हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए यहीं से निकले थे।
बिखरी कड़ियां जोड़ने निकली पुलिस
असल में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले की बिखरी हुई कड़ियों को जोड़ने निकली पुलिस ने राजस्थान के टोंक से पूजा सैनी को गिरफ्तार किया। मगर पुलिस की बू पहले से ही सूंघकर पूजा का पति महेंद्र मेघवाल हथियारों के साथ पहले ही फरार हो गया। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को पूजा सैनी के यहां एक AK-47 की तस्वीर भी मिली है। जिसके बारे में पुलिस का अंदाजा है कि उसे उसका पति महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर लेकर फरार हो गया है।
पूजा सैनी गिरफ्तार, पति फरार
खुलासा है कि जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि पूजा सैनी और उसका पति महेंद्र उर्फ समीर ने ही नितिन फौजी को हथियार मुहैया करवाए थे। लेकिन चौंकानें वाला खुलासा ये है कि गोगामेड़ी के शूटरों को 5 दिसंबर को हत्या को अंजाम देने से पहले करीब एक हफ्ते तक जयपुर के जगतपुरा इलाके में पूजा सैनी और महेंद्र ने किराए के फ्लैट में रखा था। समीर उर्फ महेंद्र मेघवाल के बारे में पुलिस का कहना है कि वो तो कोटा का हिस्ट्रीशीटर है और काफी अरसे से फरार चल रहा है।
ADVERTISEMENT
टैक्सी से जयपुर पहुँचा था नितिन
जयपुर पुलिस कमिश्नर के मुताबिक नितिन फौजी 28 नवबंर को टैक्सी से जयपुर आया था और वो मेघवाल से मिला। उसके बाद महेंद्र उसे जगतपुरा के फ्लैट में ले गया। वहीं फ्लैट में पूजा ने फौजी के लिए खाना भी बनाया। यहां गैंगस्टर के साथ फौजी के रिश्तों का खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दरअसल मेघवाल के जरिए ही नितिन फौजी गैंग्स्टर रोहित गोदारा के संपर्क में था।
किराए की गाड़ी से श्याम नगर पहुँचे
कत्ल वाली सुबह यानी 5 दिसंबर को महेंद्र ने ही फौजी को अजमेर रोड पर छोड़ दिया था। वहां नितिन का इंतजार रोहित राठौर कर रहा था। इसके बाद हथियारों के साथ दोनों शूटर एक निजी वाहन से ही जयपुर के श्याम नगर में पहुँचे। यहीं उन्हें नवीन शेखावत मिला जो उसी इलाके में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख गोगामेड़ी के घर तक उन्हें अपनी गाड़ी में लेकर गया। हालांकि वो गाड़ी भी किराए की ही थी।
ADVERTISEMENT
लिविंग रूम में मारी गोली
नवीन शेखावत के जरिए गोगामेड़ी के घर तक पहुँचने के बाद शूटरों ने शेखावत के जरिए ही करणी सेना के प्रमुख से परिचय प्राप्त किया और फिर वहीं गोगामेड़ी के लिविंग रुम में जाकर बैठ गए। कुछ मिनट तक तो वहां सभी बात करते रहे लेकिन अचानक शूटरों ने गोगामेड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे गोगामेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन शूटरों ने मौके से भागने से पहले गोगामेड़ी के घर तक पहुंचाने वाले नवीन शेखावत की भी गोली मारकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
आधा दर्जन पिस्तौल खरीदीं
बकौल पुलिस पूजा और समीर ने मिलकर इस हत्याकांड को सही ढंग से अंजाम देने के लिए करीब आधा दर्जन पिस्तौल खरीदीं थी। पुलिस के मुताबिक फौजी ने अपने लिए दो पिस्तौल और दो मैगजीन जबकि रोहित राठौर के लिए एक पिस्तौल और एक मैगजीन का इंतजाम किया था। लेकिन पुलिस के लिए सबसे ज़्यादा चौंकानें वाली बात ये है कि लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और लिखा था कि करणी सेना के प्रमुख उनके दुश्मनों का समर्थन कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने जब पूजा सैनी के घर की तलाशी ली तो वहां उन्हें फ्लैट में एक तस्वीर मिली जो ए के 47 राइफल की है।
लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का एक ठिकाना
पुलिस का अंदाजा है कि लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का एक ठिकाना जयपुर में यहां भी था। वैसे पुलिस ने नितिन फौजी और रोहित राठौर को पुलिस ने उनके एक साथी उधम सिंह के साथ चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था।
ADVERTISEMENT