ऑपरेशन थियेटर में बेटी का शव, बेड के नीचे से मिली मां की लाश, हत्यारे को लेकर सस्पेंस क़ायम
Murder Mystery: अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में दो लोगों की हत्या का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में बेटी की लाश मिली जबकि दूसरे कमरे के बेड के नीचे से मां का शव बरामद हुआ।
ADVERTISEMENT
Murder Mystery: गुजरात में हत्या (Murder) का एक अजीबो गरीब मगर सनसनीखेज मामला सामने आया है। अहमदाबाद (Ahmedabad) के मणीनगर इलाके की एक प्राइवेट अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर (Operation Theater) की अलमारी से बेटी की लाश मिली...और दूसरे कमरे में बेड (Bed) नीचे से उसी लड़की की मां की लाश मिली। मां और बेटी की लाश एक साथ अस्पताल से मिलने की खबर सामने क्या आई चारो तरफ हडकंप मच गया।
सबसे हैरानी की बात ये है कि लडकी के भाई का जो कहना है वो मामले को और भी ज़्यादा संगीन और रहस्यमयी बना देता है। लड़की के भाई का कहना है की, सुबह दोनों घर से दांत का इलाज कराने के लिए निकले थे। मगर जिस अस्पताल में दोनों की लाश मिली उस अस्पताल से उनके दांत के इलाज का कोई लेना देना नहीं। यानी दोनों का इलाज कहीं और चल रहा था।
एक लड़की की लाश मिलने की बात क्या निकली पुलिस को अस्पताल पहुँचते देर नहीं लगी। अस्पताल से लड़की की लाश मिलने की खबर सामने आने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने जब अस्पताल का सीसीटीवी खंगाला तो उसे पता चला कि बेटी अपनी मां के साथ अस्पताल पहुँची थी।
ADVERTISEMENT
उसके बाद पुलिस ने लापता मां की तलाश शुरु की, और पुलिस को ये कामयाबी ऑपरेशन थियेटर से अलग दूसरे कमरे के बेड के नीचे उस लड़की की मां की लाश मिल गई।
Ahmedabad Crime: पुलिस के सुत्रों से मिली खबरों के मुताबिक अहमदाबाद के कागडापीठ पुलिस थाना इलाके में सबसे पहले इसकी इत्तेला मिली थी। असल में अस्पताल के पास इलाके के एक पार्क में एक शख्स को बदबू महसूस हुई तो उसने ये बात पुलिस को बताई। पुलिस ने आस पास के इलाके के साथ साथ अस्पताल का भी मुआयना किया तो वहां तेज़ बदबू महसूस हुई।
ADVERTISEMENT
तलाशी के दौरान अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर की एक अलमारी को जब खोला गया तो उसमें से एक लडकी की लाश बरामद की गयी। पहली नज़र में लड़की की उम्र 30 साल के आस पास बताई गई जबकि वो शादीशुदा थी।
ADVERTISEMENT
जांच शुरु हुई तो लाश की शक्ल में मिली लडकी की पहचान मुकम्मल हो गई उसका नाम भारती वाला बताया गया। तब पुलिस ने पूरे मामले में गहराई से पड़ताल की, तो अस्पताल की उसी बिल्डिंग के सीसीटीवी को खंगालने पर पुलिस के सामने एक और सनसनीखेज़ खुलासा हुआ, क्योंकि उस लड़की के साथ एक और महिला नज़र आई जो उम्र के लिहाज से लड़की की मां मालूम पड़ रही थी।
तब पुलिस ने फौरन ही महिला की तलाश में अस्पताल की बिल्डिंग की तलाशी लेनी शुरू की। थोड़ी मशक्कत के बाद ही पुलिस को अस्पताल के ही एक कमरे से बेड के नीचे से महिला की लाश मिल गई।
Who Kill the Ladies: पुलिस की तफ्तीश का खुलासा यही है कि एफएसएल की जांच में ये पता चला है कि दोनों की हत्या इंजेक्शन देकर की गई। लेकिन पुलिस के लिए ये बात बेहद चौंकानी वाली है कि जिस वक़्त दोनों महिलाएं अस्पताल में पहुंची तो उसके एक घंटे के बाद अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए थे।
पुलिस ने जांच के बाद अस्पताल में काम करने वाले एक मुलाजिम को गिरफ्तार किया जिसका नाम मनसुख बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मनसुख भारती बाला के पति का दोस्त था और दोनों के बीच अच्छी जान पहचान थी।
पुलिस की तफ्तीश में ये बात साफ हुई है कि दोनों को इंजेक्शन देकर मारा गया। लेकिन सवाल यही उठता है कि दोनों को क्या एनेस्थीसिया की ज़्यादा मात्रा का इंजेक्शन दिया गया? जिस वक़्त दोनों महिलाओं को इंजेक्शन दिया गया तो क्या अस्पताल में उस वक़्त डॉक्टर थे?
दोनों को इंजेक्शन क्यों देना पड़ा, उन्हें ऐसी कौन सी बीमारी थी जिसका इलाज के लिए एनिस्थीसिया का इंजेक्शन देना जरूरी था? लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि आखिर दोनों की हत्या क्यों की गई?
हालांकि पुलिस अब दोनों महिलाओं की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे, मगर इस सवाल का जवाब तलाश करने के लिए मुमकिन है कि पुलिस को अभी काफी पसीना बहाना पड़े कि ये दोनों हत्याएं क्यों हुईं।
ADVERTISEMENT