दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या! गैंगवॉर या कुछ और?

ADVERTISEMENT

दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या! गैंगवॉर या कुछ और?
social share
google news

दिल्ली से तनसीम हैदर, अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

तिहाड़ जेल फिर सुर्खियों में है. यहां जेल नंबर तीन में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई. तिहाड़ जेल के डीजीपी संदीप गोयल के मुताबिक, 4 अगस्त की सुबह इसकी हत्या की सूचना मिली. इस मामले की जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की. गैंगस्टर अंकित गुर्जर 8 से ज्यादा हत्याओं में शामिल रहा था.

कौन है अंकित गुर्जर ?

ADVERTISEMENT

अंकित बागपत का रहने वाला था. उसे आखिरी बार 5 अगस्त 2020 को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. उस पर सवा लाख रुपये का ईनाम था. उसके खिलाफ लूट, हत्या समेत कई मामला दर्ज हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ मकोका के तहत भी कार्रवाई की थी. ये दिल्ली और वेस्टर्न यूपी का इनामी बदमाश था.

'जिसने मेरा विरोध किया वो मारा जाएगा'

ADVERTISEMENT

बताया जाता है कि अंकित ने प्रधानी के चुनाव में निर्विरोध चुनाव जीतने के लिए अपने इलाके में पोस्टर लगवाए थे. इस पोस्टर में लिखा था कि जिसने उसका चुनाव में विरोध किया वो मारा जाएगा. अंकित ने 2019 में बागपत के खैला गांव के इलेक्शन में विनोद नाम के शख्स की हत्या कर दी थी. क्योंकि विनोद उसके खिलाफ ग्राम प्रधान के चुनाव में लड़ने की तैयारी कर रहा था. विनोद की हत्या के बाद उसने पूरे गांव में पोस्टर लगवा दिए थे. उस पोस्टर में लिखा था, निर्विरोध प्रधानी चाहिए. 

ADVERTISEMENT

चौधरी गुर्जर गैंग बनाया था

पुलिस के मुताबिक, हाल ही में अंकित ने रोहित चौधरी के साथ हाथ मिला लिया था और चौधरी गुर्जर गैंग बनाया था. इन दिनों ये गैंग साउथ दिल्ली में एक्टिव था. अंकित बागपत का रहना वाला है. आखिरी बार अंकित को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜