Mumbai Crime: रंजिश में काट दिया युवक का गला, कटे सिर से खेला फुटबॉल!

ADVERTISEMENT

Mumbai Crime:  रंजिश में काट दिया युवक का गला, कटे सिर से खेला फुटबॉल!
social share
google news

Chandrapur Crime News: महाराष्ट्र के चंद्रपूर में बीती रात हत्या (Murder) का एक सनसनीखेज (Sensational) मामला सामने आया है। चंद्रपुर के दुर्गापुर पुलिस स्टेशन से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर बीच रास्ते में बीती रात 11 बजे वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान 35 साल के महेश मेश्राम के तौर पर हुई।

महेश की बीच रास्ते में बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियो ने मृतक का सिर धड़ से अलग कर दिया और सिर को फुटबॉल की तरह लात मरकर दूर फेंक दिया। बताया जा रहा है की करीब 4 आरोपियों ने पहले मृतक महेश की जमकर पिटाई की फिर धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।

यह पूरी घटना दुर्गापुर के मुख्य मार्ग पर होने से परिसर में दहशत का माहौल है। पुलिस के मुताबिक मृतक पर पहले से ही 20 मुकदमें दर्ज थे और को सोमवार को ही पॅरोल पर जेल से बाहर आया था। प्राथमिक जाँच में पुलिस ने बताया की आपसी रंजिश के कारण हत्या को अंजाम दिया गया है।

ADVERTISEMENT

फ़िलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जाँच में जुटी है। जांच की जा रही है कि आखिर हत्या की वजह क्या है और कितने लोग इस हत्याकांड में शामिल थे? पुलिस की टीमें फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैॆ। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜