चेयरमैन ने चबा लिया अंगूठा, RWA मीटिंग में चढ़ गया मेंबर की छाती पर, इस बात पर भड़का गुस्सा
Mumbai RWA Meeting: मुंबई के दहिसर में एक सोसाइटी की मीटिंग के दौरान जो कुछ हुआ वैसा कभी किसी ने इससे पहले न तो सुना और न ही देखा। यहां चेयरमैन ने सोसाइटी की परेशानियों को लेकर मेम्बर्स की एक मीटिंग बुलवाई। लेकिन मीटिंग में अचानक एक बात पर झगड़ा शुरु हो गया और फिर देखते ही देखते जो हुआ तो बात थाने तक जा पहुँची।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
सोसाइटी की RWA मीटिंग में हुआ झगड़ा
मेंबर के आरोप पर भड़क उठे चेयरमैन
पुलिस ने शुरू की जांच, गिरफ्तारी के आसार
Dahisar, Mumbai: सोसाइटी में रहने वाले लोग अक्सर अपनी सोसाइटी की बेहतरी की खातिर संडे को RWA की मीटिंग करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि मीटिंग में कुछ लोग किसी न किसी बात पर झगड़े पर भी उतारू हो जाते हैं। ये सब ऐसी बातें हों जिन्हें हर कोई जानता भी है और समझता भी है। क्योंकि इसमें कोई नई बात नहीं। मगर मुंबई के दहिसर में एक सोसाइटी की मीटिंग में जो कुछ हुआ, वैसा न तो कोई जानता है और न ही कभी किसी ने वैसा होते देखा होगा।
बात मामूली भड़क गए चेयरमैन
असल में यहां सोसाइटी की मीटिंग के दौरान किसी बात पर चेयरमैन भड़क गए। बात मामूली थी मगर अचानक चेयरमैन एक मेंबर के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। चलो बात मारपीट तक होती तब भी लोग उसे गनीमत मान लेते लेकिन चेयरमैन ने उसके बाद जो कुछ किया तो वो किसी को न तो समझ में आया और न ही किसी को पसंद आया।
छाती पर चढ़कर अंगूठा चबाया
असल में चेयरमैन उस मेंबर को मारते पीटते अचानक उसकी छाती पर जा बैठे और छाती पर बैठकर उस मेंबर का अंगूठा की चबा लिया। मुंबई के दहिसर का ये मामला जब पुलिस के पास पहुँचा तो पुलिस के अफसर भी इस बात को सुनकर चौंके बिना नहीं रहे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज की। और सोसाइटी जा पहुंची। पता चला कि म्हात्रे वाड़ी के पास बनी अमरनाथ अपार्टमेंट सोसाइटी में इतवार की दोपहर को सोसाइटी के चेयरमैने नित्यानंद परिहार ने RWA की मीटिंग बुलवाई थी। मीटिंग में जैसा कि आमतौर पर होता है लोग अपनी अपनी बात भी रखते हैं और एक दूसरे की किसी न किसी बात पर अपना ऐतराज भी जाहिर करते हैं।
ADVERTISEMENT
चेयरमैन को कसूरवार ठहराया
इसी बीच RWA के मेम्बर आदित्य देसाई ने अपनी जो समस्या उठाई उस पर सीधे तौर पर चेयरमैन को कसूरवार ठहराने लगे। पहले तो अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर चेयरमैन आग बबूला हो गए और अपने मेंबर की बात पर ऐतराज जाहिर करने लगे। लेकिन जब आदित्य देसाई को दूसरे मेंबर का समर्थन मिलने लगा तो चेयरमैन का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। और देखते ही देखते चेयरमैन पहले तो गालीगलौज और फिर हाथा पायी पर उतर आए। फिर आव न देखा ताव चेयरमैन ने आदित्या को गर्दन से पकड़ा और जमीन पर पटकने के बाद उसकी छाती पर बैठ गए और इससे पहले वहां मौजूद दूसरे मेंबर उन्हें अलग कर पाते, चेयरमैन ने आदित्य का अंगूठा ही चबा लिया।
पुलिस जुटी जांच में
चेयरमैन ने इतनी जोर से आदित्या के अंगूठे में काटा कि वो दो हिस्सों में बंट गया। RWA के मेंबरों ने सबसे पहले तो दोनों को एक दूसरे से अलग किया और फिर बुरी तरह से जख्मी हुए आदित्य को अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल में आदित्य को मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई। उसके बाद पुलिस ने दी गई तहरीर के मुताबिक सोसाइटी के चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें सोसाइटी के कहीं बाहर न जाने की हिदायत दे दी और अपनी छानबीन शुरू कर दी। लोगों का अंदाजा है कि चेयरमैन को पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT