Mumbai : हॉस्टल मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर मैनेजर ने किया सुसाइड, पहले अगवा किया फिर बंधक बना रॉड से पीटा था

ADVERTISEMENT

Mumbai : हॉस्टल मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर मैनेजर ने किया सुसाइड, पहले अगवा किया फिर बंधक बना रॉ...
Crime : सांकेतिक फोटो
social share
google news

Thane News : महाराष्ट्र में ‘पेइंग गेस्ट’ (Paying Guest) के लिए बने एक हॉस्टल के 26 वर्षीय प्रबंधक ने नवी मुंबई में अपने आवास पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। असल में उस युवक को अगवा कर लोहे की रॉड से बुरी तरह से पीटा गया था. जिससे वो काफी परेशान हो गया था. बताया जा रहा है कि उसी प्रताड़ना से तंग आकर हॉस्टल के मैनेजर ने जान दे दी. हालांकि, इसमें पीट-पीट कर हत्या की आशंका हो सकती है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

कमरे पर मृत मिला मैनेजर, हॉस्टल मालिक अरेस्ट

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, थाणे पुलिस ने बताया कि युवक सोमवार सुबह खारघर में अपने आवास पर मृत पाया गया जिसके बाद पुलिस ने उल्वे इलाके में स्थित निजी हॉस्टल चलाने वाले 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसे प्रबंधक के अपहरण और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एनआरआई सागरी पुलिस थाने के उपनिरीक्षक सुभाष शेलार ने बताया कि आरोपी को शक था कि प्रबंधक ने हॉस्टल के पैसों में से 60,000 रुपये की गड़बड़ी की थी और यह राशि बाद में उसके पास से बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने यह भी दावा किया कि प्रबंधक हॉस्टल में रह रहे लोगों से भी तय शुल्क से 5,500 रुपये अतिरिक्त ले रहा था। उन्होंने बताया कि रविवार को आरोपी ने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर उल्वे से प्रबंधक का कथित तौर पर अपहरण कर लिया। वे उसे दिवाले गांव में एक मंदिर के समीप एक फ्लैट में लेकर गए और उसे लोहे के एक पाइप से कथित तौर पर पीटा।

ADVERTISEMENT

शेलार ने पीड़ित की मां की शिकायत के हवाले से बताया कि प्रबंधक ने इससे परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया और उस पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 363 (अपहरण) और 34 (साझा मंशा) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜