बम की धमकी वाली कॉल के बाद मुंबई में सचिवालय की तलाशी, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
Mumbai Crime News: विस्फोटक रखे जाने के बारे में पुलिस को कॉल आने के बाद बम निरोधक दस्ते ने खोजी कुत्तों के साथ बृहस्पतिवार को दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सचिवालय की तलाशी ली।
ADVERTISEMENT
Mumbai Crime News: विस्फोटक रखे जाने के बारे में पुलिस को कॉल आने के बाद बम निरोधक दस्ते ने खोजी कुत्तों के साथ बृहस्पतिवार को दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सचिवालय की तलाशी ली, लेकिन सूचना गलत निकली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाद में पश्चिमी महाराष्ट्र के अहमदनगर में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को कॉल कर बम रखे होने की धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
बम की सूचना से हड़कंप
अधिकारी ने बताया कि दोपहर में नवी मुंबई पुलिस की 112 हेल्पलाइन पर मंत्रालय या राज्य सचिवालय में बम रखे जाने के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि कॉल के बाद मुंबई पुलिस के जवान बम निरोधक एवं निष्क्रिय दस्ते (बीडीडीएस) और खोजी कुत्तों के साथ राज्य सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय पहुंचे और परिसर की गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
बम की सूचना गलत निकली
बाद में पता चला कि अहमदनगर से फोन किया गया था। पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब सचिवालय में बम होने की धमकी भरी कॉल पुलिस को मिली। इससे पहले भी किसी ने कॉल कर बम होने की सूचना दी थी लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT