"फायरिंग के लिए तैयार रहो, समाज के लिए काम कर रहे हो", सलमान के घर हमले से पहले शूटर्स से बोला लॉरेंस

ADVERTISEMENT

"फायरिंग के लिए तैयार रहो, समाज के लिए काम कर रहे हो", सलमान के घर हमले से पहले शूटर्स से बोला लॉरेंस
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सलमान खान फायरिंग केस में नया खुलासा

point

आरोपियों का चौंकाने वाला कुबूलनामा

point

हमले से पहले लॉरेंस से फोन पर हुई थी बात

दीपेश त्रिपाठी और दिव्येश सिंह की रिपोर्ट

Salman Khan Firing Case: "सलमान के घर फायरिंग करने के लिए हमें न सिर्फ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल से निर्देश मिले थे, बल्कि 13 अप्रैल को फायरिंग को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले सिग्नल ऐप पर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने हमसे बात की थी।", ये कहना है शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल का। आरोपियों के इस कुबूलनामे से जुड़ी पूरी जानकारी क्राइम तक के पास है। अपने Disclosure Statement में आरोपियों ने खुलासा किया है कि अनमोल ने उनकी बातचीत लॉरेंस से करवाई थी। आरोपियों के मुताबिक, लॉरेंस ने कहा था- "तुम्हारा काम अच्छा होगा, तुम फिक्र मत करो और फायरिंग के लिए तैयार हो जाओ। तुम समाज के लिए काम कर रहे हो।"

एक साल से चल रही थी हमले की प्लानिंग

इस केस को लेकर मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। इसमें आरोपियों के Disclosure Statement की कॉपियां भी संलग्न है। क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (Crime Branch Anti Extortion Cell) की ओर से दायर चार्जशीट में आरोपियों के मार्फत खुलासा हुआ है कि इस हमले की प्लानिंग एक साल से चल रही थी। सागर पाल सीधा अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था। उसे ही सबसे पहले ये काम दिया गया था। आरोपी विक्की गुप्ता ने अपने बयान में कहा था- 'वो और सागर इस काम के लिए इतना उत्साहित थे कि वह किसी भी व्यक्ति को गोली मारने को तैयार थे।' 

ADVERTISEMENT

आरोपी 2023 में मुंबई आए थे

आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें अक्टूबर 2023 में मुंबई भेजा गया और फिर उन्हें पनवेल में एक कमरा लेने की सलाह दी गई थी। लेकिन किसी वजह से उन्हें वापस आना पड़ा। इसके बाद दोनों को मार्च 2024 में सलमान के घर हमले के लिए फिर से मुंबई भेज दिया गया और इस काम में गैंग के कुछ और सदस्यों ने उनकी मदद की।

सलमान ने भी किया था खुलासा

इससे पहले बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने बड़ा खुलासा किया था। सलमान खान ने कहा था कि लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) और उसके गुर्गें मुझे और मेरे परिवार को मारना चाहते थे। सलमान ने इस बाबत मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को एक बयान भी दिया। सलमान के इस बयान में इससे पहले हुए हमलों का भी जिक्र था। सलमान खान का कहना था कि लॉरेंस एक इंटरव्यू में भी ये कह चुका है कि वो मुझे और मेरे परिवार को नहीं छोड़ेगा। उसका कहना था कि ये हमले लॉरेंस ही करा रहा है। आपको बता दें कि सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) में 14 अप्रैल को हमला हुआ था। मुंबई पुलिस ने फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया था।

ADVERTISEMENT

इससे पहले 2022 में सलमान को मारने को लेकर एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी। 2023 में ईमेल के जरिये सलमान को ऐसी ही धमकी दी गई थी। इसके बाद सलमान के फार्म हाउस में घुसते वक्त कुछ बदमाशों को पकड़ा गया था। फिर इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोली चला कर हमला किया गया था। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜