Disha Salian : एक्टर Sushant Singh Rajput की पूर्व-मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच करेगी मुंबई की स्पेशल टीम, डेथ मिस्ट्री की फाइल फिर खुली

ADVERTISEMENT

Disha Salian : एक्टर Sushant Singh Rajput की पूर्व-मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच करेगी मुंबई क...
सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान (फाइल फोटो)
social share
google news

Mumbai (PTI News) : मुंबई पुलिस ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व-मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian Death) की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई पुलिस ने दिशा सालियान की मौत के मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। मलवानी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी अधव मामले की जांच करेंगे।’’ पुलिस उपायुक्त अजय बंसल जांच की निगरानी करेंगे।

Sushant Singh Rajput File Photo

पुलिस ने बताया कि सालियान (28) ने आठ जून 2020 को एक ऊंची इमारत से कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थीा सालियान की मौत के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला था। उस वक्त विपक्ष में रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया था। पिछले साल राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान, उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सालियान की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की जाएगी।

कुछ नेताओं ने सालियान की हत्या किये जाने का आरोप लगाया था और मामले में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे एवं विधायक आदित्य ठाकरे का नाम घसीटने की कोशिश की थी। भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने पिछले हफ्ते कहा था कि कई नेता लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि मामले में एसआईटी गठित की जाए। यह पूछे जाने पर कि क्या सालियान की मौत की एसआईटी जांच का आदेश दिया गया है, उद्धव ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस तरह के किसी आदेश के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘...यदि वे हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाते हैं, तो फिर हम सच को सामने लाएंगे।’’

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜