मुंबई पुलिस ने ‘सरकार विरोधी’ गाने को लेकर ‘रैपर’ के खिलाफ मामला दर्ज किया

ADVERTISEMENT

मुंबई पुलिस ने ‘सरकार विरोधी’ गाने को लेकर ‘रैपर’ के खिलाफ मामला दर्ज किया
Mumbai Police files case against 'rapper' for 'anti-government' song
social share
google news

Mumbai Rapper Case : मुंबई पुलिस ने सरकार और प्रशासनिक तंत्र के खिलाफ कथित तौर पर गीत गाने को लेकर ‘रैपर’ उमेश खाडे के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

इसी के साथ महाराष्ट्र पुलिस ने इस सप्ताह दो ‘रैपर’ के खिलाफ सरकार को कथित रूप से निशाना बनाने को लेकर मामले दर्ज किये हैं।

नये मामले के सिलसिले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा इकाई के एक अधिकारी ने शिकायत दर्ज की थी।

ADVERTISEMENT

अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर वडाला क्षेत्र के रैपर उमेश खाडे के खिलाफ उनके गाने ‘भोंगली केली जनता’ (जिसमें जनता की पीड़ा का जिक्र है) को लेकर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी।

उन्होंने बताया कि खाडे ने शंभो अकाउंट नाम से एक सोशल मीडिया मंच पर गाना अपलोड किया था और यह गाना वायरल हो गया।

ADVERTISEMENT

अधिकारी ने बताया कि खाडे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 504 (शांति भंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमान करना), 505 (2) (वर्गों के बीच वैमनस्य, शत्रुता एवं दुर्भावना फैलाने वाला बयान) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 (इलेक्ट्रोनिक रूप में अश्लील /अशोभनीय सामग्री प्रकाशित करना/फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ADVERTISEMENT

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को खाडे से पूछताछ की गयी और पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद खाडे को नोटिस जारी किया गया और उनसे कहा गया कि जब भी जरूरत होगी, उन्हें जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜