इस खतरनाक गैंग ने अगवा की थी एक साल की मासूम, चंद घंटों में पहुँच गई थी 500 km दूर

ADVERTISEMENT

इस खतरनाक गैंग ने अगवा की थी एक साल की मासूम, चंद घंटों में पहुँच गई थी 500 km दूर
social share
google news

Mumbai Crime: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सिर्फ 48 घंटों के भीतर ही एक साल की बच्ची के अपहरण (Kidnap) की वारदात को सुलझाने में कामयाबी हासिल की। इस सिलसिले में पुलिस (Police) ने एक महिला (Women) को गिरफ्तार भी किया है। जिस पर बच्ची को अगवा करने का इल्ज़ाम है।

पुलिस ने मुंबई से अगवा हुई बच्ची को क़रीब 500 किलोमीटर दूर सोलापुर (Solapur) से बरामद किया। गनीमत है कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की वर्ना बच्ची तो भिखारी गैंग (Begger Gang) के हवाले हो जाती।

बताया जा रहा है कि मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट के पास SNDT कॉलेज के नजदीक फुटपाथ से एक महिला ने एक साल की बच्ची को उठा लिया था। ये वारदात 30 अक्टूबर की रात 10 बजे से रात एक बजे के दरम्यान अंजाम दी गई, उस वक़्त बच्ची की मां वहीं फुटपाथ पर सो रही थी। महिला बच्ची को उठाने के बाद उसे अपनी चुनरी से ढका और वहां से लेकर चली गई।

ADVERTISEMENT

Mumbai Kidnapping Case : जागने पर जब महिला को अपनी बच्ची नदारद मिली तो उसने पुलिस में इस बात की शिकायत दी। मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर के मुताबिक एक मासूम बच्ची के अगवा होने की बात सामने आते ही पुलिस की टीमें हरकत में आ गईं। पुलिस को अंदेशा हुआ कि कहीं इसके पीछे कोई गैंग तो काम नहीं कर रहा है।

लिहाजा पुलिस ने सारे रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का इरादा किया। इसके अलावा पुलिस ने अपने मुखबिरों का जाल भी फैला दिया ताकि बच्चा चोरी करने वाले गैंग के बारे में इत्तेला पुलिस को मिल सके। पुलिस की क़रीब 9 टीमों ने लगकर मामले को खंगालना शुरू किया।

ADVERTISEMENT

Kidnapping Case : थोड़ी ही मेहनत के बाद पुलिस को बच्ची के सोलापुर में होने का पता चला। पुलिस को इत्तेला मिली कि सोलापुर में एक गैंग सक्रिय है जो छोटे बच्चों को अगवा करके उन्हें भिखारी गैंग के हवाले कर देता है और फिर बच्चों को अपंग बनाकर उनसे भीख मंगवाई जाती है।

ADVERTISEMENT

खबर मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आई और एक टीम सोलापुर पहुँच गई। सोलापुर में पुलिस ने बस अड्डे के पास से एक शिनाख्त के बाद फातिमा शेख नाम की महिला को गिरफ्तार किया जो एक छोटे बच्चे को साथ लेकर तेलंगाना भागने की फिराक में थी।

पुलिस उसे पकड़कर मुंबई ले आई। मासूम बच्ची की मां की पहचान के बाद पुलिस ने बच्ची को मां के हवाले कर दिया और फातिमा शेख को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜