मुंबई: होली मनाने के बाद समुद्र में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत, एक अन्य लापता

ADVERTISEMENT

मुंबई: होली मनाने के बाद समुद्र में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत, एक अन्य लापता
प्रतिकात्मक तस्वीर
social share
google news

Mumbai Latest News: होली मनाने के बाद समुद्र में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता है। बचावकर्मी तीन अन्य लड़कों को बचाने में सफल रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर को हुई जब पांच लड़कों का एक समूह होली खेलने के बाद माहिम और शिवाजी पार्क तट के बीच समुद्र में नहाने गया।

उन्होंने कहा, ‘‘उनमें से कुछ गहरे पानी में चले गए जहां वे डूबने लगे, जिसे देखकर उनके दोस्त मदद के लिए दौड़े, लेकिन वे भी तैरने के लिए संघर्ष करने लगे।’’

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि माहिम में हिंदुजा अस्पताल के पास चौपाटी पर तैनात बचावकर्मियों ने चार लड़कों को समुद्र से बाहर निकाला, जबकि एक लड़का लापता है।

उन्होंने कहा, ‘‘बचाए गए लोगों को हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान हर्ष किंजले (19) को मृत घोषित कर दिया गया। दो अन्य सुरक्षित हैं जबकि उनके दोस्त की हालत स्थिर है।’’

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि देर शाम अंधेरा होने के कारण तलाश एवं बचाव अभियान को रोक दिया गया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜