Salman Khan threat : सलमान खान को लेटर से धमकी देने वाला असली गैंगस्टर ये है

ADVERTISEMENT

Salman Khan threat : सलमान खान को लेटर से धमकी देने वाला असली गैंगस्टर ये है
social share
google news

Salman Khan threat news : सलमान खान को धमकी वाली चिट्ठी के मास्टर माइंड विक्रमजीत सिंह बराड़ को लेकर ये बड़ी खबर है. विक्रमजीत सिंह बराड़ कभी राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल का करीबी था, आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद लारेंस के गैंग से जुड़ गया.

राजस्थान का रहने वाला विक्रम बराड़ फिलहाल कनाडा में है, विक्रम को कनाडा शिफ्ट भी लारेंस बिश्नोई ने करवाया है.

दरअसल हाल ही में दिल्ली पुलिस ने लारेंस के गैंग के गैंगस्टर काला राणा को थाइलैंड से डिपोर्ट करवाया था.

ADVERTISEMENT

लारेंस ने प्लान B तैयार किया हुआ था और इसी के तहत पहले गोल्डी बराड़ को कनाडा भगवाया. उसके बाद विक्रमजीत को कनाडा भेजा गया.

सूत्रों के मुताबिक लारेंस ने कनाडा में गोल्डी को नॉर्थ इंडिया का ऑपरेशन संभालने को दिया है जबकि विक्रमजीत साउथ इंडिया का काम संभालता है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜