Mumbai News: ओप्पो का अधिकारी 19 करोड़ रुपये की आईटीसी धोखाधड़ी में गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Mumbai News: ओप्पो का अधिकारी 19 करोड़ रुपये की आईटीसी धोखाधड़ी में गिरफ्तार
Social Media
social share
google news

Mumbai News: मुंबई ठाणे जिले में एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। इस अधिकारी पर जाली इन्वॉयस (चालान) के जरिये 19 करोड़ रुपये के इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने का आरोप है। सीजीएसटी भिवंडी के अधिकारी ने बयान में कहा कि ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वित्त एवं लेखा विभाग के प्रबंधक महेंद्र कुमार रावत को भिवंडी शहर में गिरफ्तार किया गया। 

Crime News | Social Media

Mumbai News: बाद में इन्हें एक स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद न्यायालय ने आरोपी को तीन अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध की गई जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के आधार पर आरोपी को सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 69 के अंतर्गत इसी अधिनियम की धारा-132 के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया था। बयान में कहा गया है कि सीजीएसटी भिवंडी आयुक्तालय ने अपनी जांच में पाया कि ओप्पो, महाराष्ट्र कोई सामान प्राप्त किए बिना जाली आईटीसी का लाभ लिया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜